महासमुंद। भारत स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में संगठन की गतिविधियों पर चर्चा कर कई प्रस्ताव पारित किए गए।
आज गुरूवार को भारत स्काउट गाइड के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सिरपुर में आयोजित की गई। जिसमें राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर की उपस्थिति में प्रस्तावित युवा एवं एडल्ट कार्यक्रम 2022-2023 तथा सत्र 2023 एवं 2024 के नवीन प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ की सहभागिता एवं 18 वीं जंबूरी राजस्थान 2023 एवं अंतर्राष्ट्रीय कल्चरल जंबूरी कर्नाटक 2022 की समीक्षा की गई।
राष्ट्रीय एडवेंचर कार्यक्रम में सहभागिता के साथ ही अनुमोदन किया गया। राज्य प्रशिक्षण केंद्र झांकी में आवश्यक मिटिंग हाल निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। राज्य प्रशिक्षण केंद्र झीपन में एडवेंचर बेस निर्माण, कब-बुलबुल गतिविधियों के लिए विशेष अनुदान, राज्य स्तरीय ट्रेकिंग एवं आपदा प्रबंधन शिविर को लेकर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए।
10 किलो गांजा की तस्करी करते हुए पति पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रेत खदान संचालकों पर कलेक्टर रजत बंसल जमकर बरसे
राज्य मुख्य आयुक्त ने छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक खेलों का आयोजन करने आवश्यक तैयारी करने के दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब की टीमों के माध्यम से नशामुक्ति व पौधरोपण अभियान चलाने के साथ ही गर्मी के दिनों में पक्षियों के लिए घोसला बनाने प्रशिक्षण देने की रूपरेखा बनाने जोर दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से राज्य उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश बाजपेई, राज्य आयुक्त गाइड डा उषा किरण वाजपेई, राज्य आयुक्त स्काउट शैलेंद्र प्रताप सिंह, राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सरिता पांडे, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट टीके एस परिहार, राज्य संगठन आयुक्त गाइड करूणा मसीह, राज्य समन्वयक यूएन मुकादम, राज्य कोषाध्यक्ष पुष्कर चंद्राकर, नुकेश चंद्राकर, ईनुराम वर्मा, हेमंत शर्मा, मो शादिक शेख, विजय कुमार यादव, रामरतन पटेल, दाउलाल चंद्राकर, येतराम साहू, निरंजना शर्मा, जन्मजय सिन्हा आदि मौजूद रहे।