महासमुंद-भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल के ईमलीभाठा केन्द्र स्थित सोनाई निवास गौरा चौक में भाजपा प्रदेश व जिला संगठन के निर्देश पर भुपेश सरकार की ढाई साल का हिसाब दो कार्यक्रम के साथ जनसंपर्क रैली निकाली गई।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व विधायक डॉ.विमल चोपड़ा थे विशेष अतिथिगणप्रभा साहू, सूजाता विश्वनाथन, पुष्पलता चौहान, हुसैना बानो, अरूण साहू पार्षद मुन्ना देवार, महेन्द्र जैन, नईम खान, विक्की गुरूदत्ता, भरत खत्री, युवा नेता अमित यादव, बुथ अध्यक्ष सोनाई विश्वकर्मा थी।
हाथ में गंगाजल रखकर खाई थी सौगन्ध
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य वक्ता डॉ.विमल चोपड़ा ने भुपेश सरकार की ढाई साल की नाकामी पर प्रहार करते हुये कहा कि इस सरकार ने हाथ में गंगाजल रखकर सौगन्ध खाई थी कि सरकार आने पर पूर्ण शराब बंदी की जायेगी लेकिन सरकार की आधी उम्र खतम होने के बाद भी शराब बन्दी नही कि बल्कि डोर टू डोर शराब परोसी जा रही है जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है आक्रोषित जनता ने इस दौरान शराब बंदी का नारा लगाकर बातो का समर्थन किया ।
जिन मुद्दों पर प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनाई है उन्ही मुद्दों को नही निभा पा रही है-शर्मा
बेरोजगारी भत्ता
हर युवाओं को 2500 रू. बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी जो कही नही दिखता, भूमिहीन परिवारों को पट्टा दिया जायेगा लेकिन लाखो करोड़ो में सरकार जमीन बेच रही है। जो सरकार कंगाल होती है वही इस तरह जमीन बेचने को मजबूर होती है। आज किसानो को छला गया। निराश्रित पेंशन 1500 रू. माह दिया जावेगा कहा था लेकिन गरीब बेचारों 350 रू. दिया जा रहा है। शहर में सम्पत्ति कर आधा करने की बात कही थी लेकिन सरकार कुंभकर्ण के नींद में सो गई है। महिला स्वसहायता समुहो का ऋण माफ करने की बात कही थी लेकिन आज तक इस ओर सरकार जागी नही है।
बेमचा की घटना का जिक्र करते हुये कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान छ.ग. में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रमुख पदाधिकारी राहुल गांधी नें अंतिम चुनावी सभा ग्राम बेमचा में कहा था कि किसानों का कर्जा माफ, बिजली बील हाफ और छ.ग.मे पूर्ण शराब बंदी तत्काल कि जायेगी। आज उसी बेमचा गांव में शराब के कारण एक ही परिवार में माँ के साथ पांच बेटियों ने आत्महत्या कर ली।
57 रक्तवीरो ने रक्तदान कर समाज मे दिया अपना बहुमूल्य योगदान
श्रंद्धाजली दी गई
कार्यक्रम के अंत में कोरोना वायरस व बेमचा आत्महत्या के दिवंग्त आंत्माओं का दो मिनट मौन रहकर श्रंद्धाजली दी गई।
कार्यक्रम के तत्काल बाद ईमलीभाठा वार्ड क्रं.2 क्षेत्र में जनसंपर्क रैली डोर टू डोर निकाली गई ।इस दौरान वार्ड के प्रमुख कार्यकर्ता अर्चना सिंग, कुमारी देवांगन, नीरा देवांगन, नैनी वैष्णव, कौशिल्या साहू, उमा तम्बोली पुष्पा देवांगन, तुलाराम यादव, तुषार यादव, नन्द कुमार, शोभाराम साहू देवांगन, गोपी तम्बोली सहित वार्ड के लोग कार्यक्रम व रैली मे थे।
कार्यक्रम का संचालन वार्ड पार्षद व कार्यक्रम प्रभारी देवीचंद राठी ने किया आभार कार्यक्रम के सहप्रभारी शहर मण्डल कोषाध्यक्ष हनिश बग्गा द्वारा किया गया ।