महासमुन्द :-पुलिस के द्वारा तेन्दूकोना के ग्राम टुरीझर में घर चोरी करने वाला चोर को गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास से चोरी के सोने चांदी के जेवर को भी जप्त किया है । आरोपी के खिलाफ थाना तेन्दूकोना में अपराध धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुमेर चक्रधारी ग्राम टुरीझर तेन्दूकोना ने थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 जनवरी को रात्रि करीबन 09/00 बजे खाना खाकर सो रहे थे । घर में पुराने मकान का एक कमरा भगवान कमरा है जिसमें हम लोग अपना कीमती सामान वगैरह को अलग अलग संदूक में रखते हैं।
घर में चोरी करने वाला चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिसमे 02 नग सोने के कुल 12 पत्ती का मंगलसूत्र काला मोती लगा हुआ वजनी करीबन 10 ग्राम , चांदी का एक नग करधन वजनी करीबन 360 ग्राम , एक जोडी चांदी का ऐंठी हाथ का वजनी करीबन 150 ग्राम व नगदी रकम 10,000/- रूपये को संदूक का ताला तोडकर कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।
विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा सुमेर चक्रधारी के पुत्र राधेश्याम चक्रधारी के उपर संदेह होने पर पुलिस की टीम के द्वारा थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किए गए सामान सोने चांदी के जेवर को बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/