भोपाल-ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर Pradyuman Singh Tomar ने आज भोपाल से ग्वालियर पहुँचकर सीधे हजीरा सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत की। ऊर्जा मंत्री ने मरीजों से पूछा कि क्या आप को समय पर दवाइयाँ मिल रही हैं और डॉक्टर आपको देखने आते हैं। इस पर मरीजों ने जवाब दिया कि यह अस्पताल प्राइवेट नर्सिंग होम से भी बेहतर है। यहाँ पर सभी सुविधाएँ मिल रही है। ऊर्जा मंत्री तोमर ने हजीरा सिविल अस्पताल की बिल्डिंग निर्माण कार्य को लेकर अस्पताल प्रबंधन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बच्चों से बात की बातचीत
ऊर्जा मंत्री तोमर हजीरा स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पहुँचे और बच्चों से बातचीत की। उनको प्रेरणादायक संदेश दिया। मंत्री Tomar को बच्चों ने बताया कि उनके विद्यालय में टॉयलेट गंदा है। इस पर ऊर्जा मंत्री ने साफ-सफाई रखने का संदेश देते हुए टॉयलेट साफ किया और सभी से यह अपील की कि स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन विद्यालय में टॉयलेट की साफ-सफाई की जाए। इसके अलावा उन्होंने बच्चों द्वारा की जा रही पी.टी. भी देखी।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/