Home छत्तीसगढ़ अलका चंद्राकर के साथ बहनों व युवा साथियों ने देखा “द...

अलका चंद्राकर के साथ बहनों व युवा साथियों ने देखा “द केरला स्टोरी “

हर लड़कियों को यह सुंदर फिल्म जरूर देखनी चाहिए :- अलका

अलका चंद्राकर के साथ बहनों व युवा साथियों ने देखा
file foto

बागबाहरा:-बहुचर्चित फिल्म “द केरला स्टोरी ” को अलका चंद्राकर के संयोजन में बागबाहरा क्षेत्र के लगभग 500 युवा बहने 250 युवा साथियों के साथ देखा गया ।

अलका चंद्राकर द्वारा क्षेत्र के युवा साथियों के लिए “द केरला स्टोरी ” के 3 शो को आरक्षित किया गया था जिसका लाभ क्षेत्र के युवा साथियों ने फ्री में फिल्म देख कर लाभ उठाया ।  इस दौरान अलका ने कहा कि लव जिहाद धर्मांतरण आतंकवाद दिनों दिन बढ़ता जा रहा है युवा साथियों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए हम द केरला स्टोरी फिल्म दिखाए जा रहा है।

खेत में जुआ खेलते 06 लोग गिरफ्तार,डेढ़ लाख ₹ नगद किया गया बरामद

अलका चंद्राकर के साथ बहनों व युवा साथियों ने देखा "द केरला स्टोरी "

दुर्लभ प्रजाती माउस डियर की तस्वीर हुई कैद कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में

आज शहर ही नहीं गांव कस्बा में लव जिहाद धर्मांतरण का खेल चल रहा है जिससे हम सबको जागरूक रहने की जरूरत है खासकर युवा बहने बेटियों को हम अपने बच्चों को सनातन धर्म के प्रति समर्पित कर संस्कारवान बनाएं।  पूर्व में भी अलका चंद्राकर द्वारा द कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाया गया था जिसका लोगों ने सराहना किया था आज “द केरला स्टोरी ” फिल्म देखकर युवा बहनों ने अलका के इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर लड़कियों को यह सुंदर फिल्म जरूर देखनी चाहिए ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द