Home छत्तीसगढ़ नगर की सूरत बदलने वाली सीसी रोड का किया भूमि पूजन संसदीय...

नगर की सूरत बदलने वाली सीसी रोड का किया भूमि पूजन संसदीय सचिव यादव ने

नगर के मध्य निर्माणाधीन सड़क नगर कीअर्थव्यवस्था की रीढ़ साबित होगी, ब्रेकर व नाली खोद कर सड़क का स्वरूप बिगड़ने न दिया जावे

संसदीय सचिव यादव द्वारा नगर की सूरत बदलने वाली सीसी रोड का किया भूमि पूजन

अजित पुंज-बागबाहरा- संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने बागबाहरा में सीसी रोड का वार्ड क्रमांक 11 में भूमि पूजन किया बहुत सालों से इस रोड की मांग लगातार नगरवासी करते आ रहे थे विधायक के अथक प्रयास से रेलवे विभाग से इस रोड की पुनर्निर्माण की मंजूरी मिलने के बाद 18,50,000/ (अठारह लाख पचास हज़ार) की लागत से लगभग 1500 मीटर का निर्माण कार्य किया जाएगा इस रोड के निर्माण कार्य हो जाने से लोगों को बहुत ज्यादा सुविधा मिलेगी ।

यह सड़क रेलमार्ग व नगर के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी इस रोड से लगभग 70 गांव के बाशिंदों का आवागमन होता था । आम जनों में सड़क निर्माण की मंजूरी मिलने की जानकारी मिलते ही लोगों ने खुशी का इज़हार करते हुए विधायक द्वारकाधीश यादव को साधुवाद देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । संसदीय सचिव यादव ने नगरपालिका प्रशासन को आगाह करते हुए कहा है चूंकि इस मार्ग की बदहाली नगरवासियों को शूल की तरह चुभती थी लेकिन अब यह मार्ग रेल्वे स्टेशन, न्यायालय,कृषि उपज मंडी, सबसे बड़े पब्लिक स्कूल व नगर की आधी आबादी को जोड़ने वाली यह सड़क नगर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ साबित होने जा रही है।

सीसी रोड बनने से आवागमन में नहीं होगी परेशानी विधायक ने किया भूमिपूजन-

संसदीय सचिव यादव द्वारा नगर की सूरत बदलने वाली सीसी रोड का किया भूमि पूजन

इस सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। इसके निर्माण कार्य मे नगर पालिका विभाग किसी भी प्रकार की लापरवाही हो । उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जावे की सड़क पर ब्रेकर व नाली खोद कर सड़क का स्वरूप बिगड़ने न दिया जावे। जंहा नाली आवश्यक हो वंहा सड़क के नीचे पाइप लाइन बिछाई जावे।

2 फरार आरोपी गिरफ्तार,वन्य-प्राणी पेंगोलिन के शिकार और अवैध व्यापार में थे लिप्त

इस भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हीरा सेतराम बघेल, खल्लारी ब्लॉक अध्यक्ष रवि निषाद मुख्य शहर अध्यक्ष यूथ भूपेंद्र ठाकुर , विष्णु महानंद एल्डरमैन जिला महामंत्री, गणेश शर्मा ,पार्षद खिलेश्वरी ताम्रध्वज बघेल ,मंथाराम यादव पार्षद राम कुमार ध्रुव पार्षद पार्षद नवनीत सलूजा एल्डरमैन ,कांग्रेस नेता गिरीश पटेल, अशोक अग्रवाल ,नंदू, चंद्राकर, मनोहर ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, लखबीर सिंह छाबड़ा शामिल थे।

8 करोड़ 38 लाख की लागत से दो जगहों पर बनेगा पुल, मिली पुल निर्माण की स्वीकृति

इनके अलावा राजेश सोनी , नवनीत सलूजा एल्डरमैन, राहुल सलूजा एल्डरमैन, सरपंच घुचापाली रमेश चंद्राकर , लखबीर छाबड़ा, बड़ा खान, वरिष्ठ कांग्रेसी देवेश साहू , भक्त राम मांझी, रुपेश गोयल परमानंद साहू शशि प्रताप ठाकुर सब इंजीनियर विधायक प्रतिनिधि हबेलाल यादव , युवा कांग्रेस नेता खोमेश साहू , रमेश साहू , युवा नेता शुभम बाघ, देवेश साहू ,बड़ा खान व वार्ड वासी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/