Home खास खबर सिमरन कौर चावला ने उत्तीर्ण की परीक्षा, बनी सीए

सिमरन कौर चावला ने उत्तीर्ण की परीक्षा, बनी सीए

गुरुनानक जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में सिमरन को सम्मानित किया गया।

सिमरन ने उत्तीर्ण की परीक्षा, बनी सीए

महासमुंद। शहर की होनहार छात्रा सिमरन कौर चावला ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर समाज के साथ शहर को भी गौरवान्वित किया है।

सिमरन कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह चावला की सुपुत्री है और उनकी उस उपलब्धि के लिए बुधवार को गुरुनानक जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में उन्हें सम्मानित किया गया।

सिमरन कौर चावला ने उत्तीर्ण की परीक्षा, बनी सीए

बता दें कि नवंबर में राजधानी में हुई सीए की परीक्षा का मंगलवार को रिजल्ट आया। इनकी उपलब्धि पर समाजजनों के अलावा ईष्ट मित्रों ने हर्ष जताया है।

हमसे  जुड़े :-

 आपके लिए /छत्तीसगढ़