Home छत्तीसगढ़ श्रीमद् भागवत महा पुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह ग्राम एमकेबाहरा मे

श्रीमद् भागवत महा पुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह ग्राम एमकेबाहरा मे

श्रीमद् भागवत महा पुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह ग्राम एमकेबाहरा मे

खल्लारी- श्रीमद् भागवत महा पुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह ग्राम  एमकेबाहरा मे सातवे दिन शनिवार को खिलेंद्र दुबे महाराज काली भक्त खमतराई रायपुर ने श्रीकृष्ण और रुकमणी का विवाह की अमृतमयी गाथा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बीच बीच में सुंदर-सुंदर झांकियां तथा मधुर संगीत के साथ प्रस्तुत कीं जा रही है। जिले के ऐतिहासिक धार्मिक नगरी खल्लारी के समीपस्थ गांव एमकेबाहरा मे चल रही भागवत कथा के सातवे दिन के कथा मे व्यास पीठ से महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य महा लीला का वर्णन किया।

होली त्यौहार के लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देश,10 से ज्यादा लोगों के घूमने पर प्रतिबंध

श्रीमद् भागवत महा पुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह ग्राम एमकेबाहरा मे

शासकीय कर्मचारियों को CM बघेल का तोहफा, मिलेगा 7 वें वेतनमान का तीसरा किश्त

उन्होंने कहा कि भगवान की लीला इतनी अलौकिक है की स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए। मथुरा गमन प्रसंग में अक्रूर जी भगवान को लेने आए। जब भगवान श्रीकृष्ण मथुरा जाने लगे समस्त ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण के रथ के आगे खड़ी हो गईं।और कहने लगी हे भगवन जब आपको हमें छोड़कर ही जाना था तो हम से प्रीत क्यों किया ? श्री कृष्ण एवं रुकमणी विवाह उत्सव पर मनोहर झांकी प्रस्तुत की गई। इस मौके पर भजन आज मेरे श्याम की शादी है……मे ग्रामीणों ने खूब थिरका ।

हर् संभव फाउंडेशन ने वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी व् मनोज शुक्ला को किया सम्मानित

श्री मदभागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह में प्रेम साहू देवेंद्र साहू, उर्वशी साहू ,पार्वती साहू, सहकारी समिति चरौदा के प्रबंधक जयप्रकाश साहू, कामता प्रसाद चंद्राकर, ओमप्रकाश साहू ,नंदनी सिन्हा, उमेश साहू, रामनारायण साहू समेत श्रद्धालुगण भारी संख्या मौजूद रहकर भागवत कथा का रसपान किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/