Home छत्तीसगढ़ भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मारूति महायज्ञ का होगा आगाज 6...

भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मारूति महायज्ञ का होगा आगाज 6 अप्रैल से

दादाबाड़ा में आयोजित होने वाले श्री मारूति महायज्ञ की तैयारी पूरी

भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मारूति महायज्ञ का होगा आगाज 6 अप्रैल से

महासमुंद। भव्य कलश यात्रा के साथ 6 अप्रैल से श्री मारूति महायज्ञ का आगाज होगा। शहर के दादाबाड़ा में 6 अप्रेल से 10 अप्रैल तक आयोजित होने वाले श्री मारूति महायज्ञ को लेकर तैयारी पूरी हो गई है।

निकलेगी भव्य कलश यात्रा

गौरतलब है कि श्री मारुती महायज्ञ आयोजन समिति महासमुंद के तत्वावधान में आगामी 6 अप्रैल को श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यहां आर्कषक तरीके से राम व शिव कुटी के साथ ही यज्ञस्थल का निर्माण कराया गया है। वहीं प्रवचन के लिए भव्य डोम भी बनकर तैयार है।

श्रीमद्भागवत-मित्रता में होना चाहिए त्याग व समर्पण का भाव-वर्षा नागर

भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मारूति महायज्ञ का होगा आगाज 6 अप्रैल से

कबाड़ कार्टून डिब्बा के नीचे से एक 1 क्विंटल गांजा बरामद, महाराष्ट्र व पंजाब मे होना था सप्लाई

श्री मारुती महायज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 6 अप्रेल को कलश व जलयात्रा दोपहर 3 बजे दादाबाड़ा से निकलकर मुख्य मार्ग से होते यज्ञस्थल पर समाप्त होगी। इस दौरान जगह-जगह स्वागत की भी तैयारी है। कलश जल यात्रा में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए शहर के वार्डों व गांवों में आमंत्रण दिया गया है। कलश यात्रा में भगवान श्रीराम, हनुमान जी व भगवान शिव जी की आकर्षक झांकी रहेगी।

प्रवचनकर्ता होंगे बालयोगी विष्णु अरोड़ा

इस दौरान जहां धुमाल एवं ज़बरदस्त लाइट डेकोरेशन रहेगा वहीं राउत नाचा की झलक भी श्रद्धालुओं को देखने मिलेगी।

श्री मारूति महायज्ञ में मप्र जावरा के बालयोगी विष्णु अरोड़ा (Vishnu Arora) मुख्य प्रवचनकर्ता होंगे।

प्रतिदिन सुबह सात से 9 बजे तक पूजन, दस बजे से 12 बजे तक यज्ञ, दोपहर 12 बजे मध्यान्ह आरती, दोपहर दो बजे से चार बजे तक भजन कीर्तन, शाम चार बजे से साढ़े छह बजे तक प्रवचन व शाम सात बजे आरती का कार्यक्रम होगा।

समिति के सदस्यों ने बताया कि श्री मारुती महायज्ञ के समापन के दिन विश्राम यात्रा निकाली जाएगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द