पिथौरा – श्री अग्रसेन Shri Agrasen जयंती महोत्सव कार्यक्रम 2022 का रंगारंग शुभारंभ 20 सितंबर मंगलवार को श्री अग्रसेन भवन पिथौरा में किया जाएगा जो 26 सितम्बर तक चलेगा । इस अवसर पर प्रथम दिन रक्तदान महा शिविर का आयोजन रखा गया है।
मेकाहारा ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित महा रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगो भाग ले कर रक्तदान करने की अपील अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश बंसल ने किया है ।
तंत्र मंत्र से अमीर बनाने नाम पर ठगी करने वाले पारधी गैंग के तीन लोग गिरफ्तार
क्यों करना चाहिए रक्तदान
01- रक्तदान करने से रक्तदाता के हार्ट अटैक की सम्भावना कम होती है क्योंकि इससे खून का थक्का नहीँ जमता और खून पतला होता है । हार्ट अटैक की संभावना कम होती है ।
02- रक्तदान से वजन कम करने में मदद मिलती है,साल में दो बार रक्त दान करना चाहिए ।
03- रक्तदाता करने से शरीर मे तंदुरुस्ती बने रहती है क्योंकि रक्तदान के बाद शरीर मे नए सेल्स बनते हैं ।
04- रक्तदान को महादान कहा गया है क्योंकि आपके दिए रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है ।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/