बलौदाबाजार:-“श्रम निरीक्षक पर घूसखोरी का आरोप लगा है, इसपर निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है । महिला उत्पीड़न जांच समिति के गठन के बहाने श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों से अवैध रूप से धन वसूलने की शिकायत की जांच के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। रिपोर्ट में श्रम निरीक्षक द्वारा व्यापारियों से पैसे वसूलने की बात प्रमाणित हुई है। इस आधार पर कलेक्टर दीपक सोनी ने श्रम निरीक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए श्रम विभाग के सचिव को पत्र भेजा है।
जांच रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि श्रम निरीक्षक रामचरण कौशिक का आचरण अनुचित पाया गया। दुकानदारों के साथ उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया और दीपावली के समय दुकानों में जांच के दौरान व्यापारियों को डराकर ‘त्योहार खर्च’ के नाम पर धन की मांग की गई। इस प्रकार का आचरण सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन माना गया है, जिसके चलते श्रम निरीक्षक रामचरण कौशिक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
हमसे जुड़े :
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659






































