Home छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक में नया खेल : टेंडर जारी नहीं हुआ और खरीददारी...

सहकारी बैंक में नया खेल : टेंडर जारी नहीं हुआ और खरीददारी लाखों में ,सरकार पर उठे सवाल

बिना निविदा के दोगुने दर पर प्रदाय करने की शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर ,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर को 8 दिसम्बर 20 को की गई

PSC प्रारंभिक परीक्षा 13 को दो पाली में,जिले में बने 14 परीक्षा केंद्र

अजित पुंज की रिपोर्ट-बागबाहरा-जनपद के बागबाहरा -कोमाखान सहकारी बैंक व समितियां भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है, क्योंकि नेता,अधिकारी व कर्मचारियों का ग्रामीण क्षेत्र में तगड़ा नेटवर्क है। क्योंकि ये ही अनाज खरीदने,खाद-बीज बांटने से लेकर किसानों को कर्ज बाँटने का काम करते हैं। रायपुर जिला सहकारी बैंक कोमाखान शाखा के प्रभारी शाखा प्रबंधक ने बिना टेंडर के बैंक के अंतर्गत आने वाली 14 सहकारी समितियों को रायपुर की फर्म मानिक ट्रेडर्स के द्वारा करीब 30 लाख से अधिक की त्रिपाल व झिल्ली को बिना निविदा के दोगुने दर पर प्रदाय करने की शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर ,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर को 8 दिसम्बर 20 को की गई है।

फिंगेश्वर सरगी नाला के पहले वाहन दुर्घटना से पार्षद पति की मौत

इसके साथ ही विधान सभा में 4 मार्च 21 को रायपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कोमाखान व बागबाहरा शाखा में 50 लाख रुपये की खरीददारी में हुई अनियमिताओं की गूंज छाई रही। जिस पर सहकारिता मंत्री ने कहा इस मामले में विभागीय जांच जारी है, जांच पूरी होने तक प्रतीक्षा कीजिये। इस पर अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए , 1 माह का अल्टिमेटम दिया है।

पर्यटक वाहन संचालकों के लिए एक केंद्र सरकार की एक नई योजना

सहकारी बैंक में नया खेल : टेंडर जारी नहीं हुआ और खरीददारी लाखों में

शिक्षित बेरोजगारों को 3500 रुपये प्रतिमाह मिल रहा है बेरोजगारी भत्ता इस राज्य में

कोमाखान सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक ने बिना टेंडर किये 30 लाख रुपयों की खरीददारी कैसे कर दी? यह बड़ा सवाल है।ये सब नियमों के विपरीत हुआ है लेकिन खरीददारी करने वालों पर कार्रवाई कौन करे।दरअसल 10 लाख से ऊपर कुछ भी खरीददारी करने के लिए ई-टेंडर के जरिये समान की खरीद-फरोख्त की जा सकती है,मगर यंहा ऐसा कुछ भी नही हुआ। 10 लाख नहीं बल्कि 50 लाख की खरीददारी की गई। प्रभारी शाखा प्रबंधक ने मानिक ट्रेडर्स रायपुर से त्रिपाल 11910/ की दर पर खरीदा है जबकि यही त्रिपाल बागबाहरा की एक फर्म ने 5600/ में देने का कोटेशन दिया हुआ है।

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति-अनुदान का आनलाइन भुगतान

गौरतलब है कि सहकारी बैंक कोमाखान में नरेंद्र ठाकुर , पर्यवेक्षक कोमाखान को नियम विरुद्ध शाखा प्रबंधक का प्रभार दिए जाने से विभाग पर कई सवाल उठ खड़े हुए है जबकि नियमानुसार वरिष्ठ क्रम में लेखापाल को प्रभार दिया जाता है।

इनका कहना यह है

नोडल अधिकारी सहकारी केंद्रीय बैंक महासमुन्द डी एल नायक का कहना है कि त्रिपाल खरीददारी में हुई अनियमितता की जांच के संबंध में जानकारी चाही गई तो उनका जवाब था कि जांच रायपुर के शाखा प्रबंधक परमेश्वर वर्मा द्वारा त्रिपाल मामले की जांच की जा रही है,उनसे जानकारी मिलेगी।

जांच अधिकारी परमेश्वर वर्मा से दूरभाष पर सम्पर्क करने पर उनका कहना था कि जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है। मैं बताने में असमर्थ हूँ। इस संबंध में शाखा प्रबंधक प्रभारी नरेंद्र ठाकुर से संपर्क करने पर उन्होंने मोबाइल तीन बार रिंग करने पर भी नही उठाया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/