महासमुंद- बुन्देली पुलिस ने ओड़िशा निर्मित पाऊच शराब 78 नग के साथ दो सगे भाई जो ओडिशा राज्य के निवासी है को पकड़ा. उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई
मिली जानकारी के अनुसार नदी चरौदा के आस -पास ओड़िशा निर्मित शराब बिकने कि सूचना बुन्देली चौकी प्रभारी विकास शर्मा को मिल रही थी ओडिशा निर्मित शराब को खपाने वाले वाचर लगाकर पुलिस के आने जाने कि खबर रखते थे और शराब को नदी के बीच में रखकर पुलिस के आने पर नदी पार कर ओड़िशा भाग जाते थे
चौकी प्रभारी विकास शर्मा ने अवैध शराब के इस कड़ी को तोड़ने के लिए ओड़िशा क्षेत्र में अपनी टीम को शराबी की तरह रखना प्रारंभ किया .शराबी की भूमिका में ओड़िशा का मुख्य सरगना जो नदी में शराब उपलब्ध करता है की पहचान कि और दो टीम का गठन कर ओड़िशा और छत्तीसगढ़ की सीमा के दोनों ओर से घेराबंदी कर उस समय जब ओड़िशा का मुख्य सरगना जब नदी के पार पर बैठ व्यक्ति को शराब देने आया.
IPL क्रिकेट मैच में 8.51लाख रूपयें के सट्टा-पट्टी के साथ 08 लोग पुलिस की गिरफ्त में
विधायक मद से लाखों रुपये से स्वीकृत अनेक विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन
टीम ने दोनों ओर से घेरकर उनके भागने के सारे रास्ते बंद कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया उन्होंने अपना नाम हेमराम सतनामी उर्फ गोलू पिता शिवदास सतनामी (21),भानु सतनामी पिता शिवदास सतनामी (20) दोनों सगे भाई निवासी ग्राम भूतकापारा तहसील नुवापडा थाना बेलटुकरी जिला नुवापडा ओड़िशा को पकड़ कर उनके कब्जे से 48 नग जेब्रा पाऊच ,30 नग हिरन छाप पाऊच कुल 78 नग ओड़िशा निर्मित शराब कीमत 3900 रुपये ,नगदी रकम 390 रुपये नगदी रकम सहित कुल पाऊच कीमत 4290 रुपये जप्त कर आबकारी अधिनियम की 34(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
धूल परमाणु हथियार के प्रभाव को कम कर सकती है-डॉ मीरा चड्ढा
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) बागबाहरा लितेश सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी बुन्देली विकास शर्मा , महेश डहरिया ,युवराज ठाकुर, द्रोण सत्यम,राकेश यादव, भेखराम नायक, संजय ध्रुव, गोपी ध्रुव ,शिशुपाल आदि द्वारा की गई है।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com