Home छत्तीसगढ़ शहीद वीर नारायण सिंह चौक में वीर बाल दिवस का आयोजन, साहिबजादों...

शहीद वीर नारायण सिंह चौक में वीर बाल दिवस का आयोजन, साहिबजादों को दी गई श्रद्धांजलि

साहिबजादों का बलिदान भारतीय संस्कृति की अमर थाती: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल

शहीद वीर नारायण सिंह चौक में वीर साहिबजादों को दी गई श्रद्धांजलि

बसना। नगर के प्रमुख स्थल शहीद वीर नारायण सिंह चौक में भारतीय जनता पार्टी मंडल बसना द्वारा वीर बाल दिवस का भव्य और गरिमापूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की अतुलनीय वीरता और बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. अग्रवाल ने साहिबजादों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और उपस्थित कार्यकर्ताओं व नगरवासियों को संबोधित किया। उन्होंने सिख इतिहास की महान परंपरा और साहिबजादों के अमर त्याग को विस्तार से बताया।

डॉ. संपत अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वीर बाल दिवस भारत के इतिहास का गौरवशाली अध्याय है। यह दिन हमें उन बाल वीरों की याद दिलाता है जिन्होंने अल्पायु में ही धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का त्याग यह संदेश देता है कि आत्मसम्मान और आस्था की रक्षा के लिए उम्र कभी बाधा नहीं बनती।

शहीद वीर नारायण सिंह चौक में वीर साहिबजादों को दी गई श्रद्धांजलि

उन्होंने आगे कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे महज 7 और 9 वर्ष की आयु में मुगल अत्याचारों के सामने अडिग खड़े रहे। उन्होंने किसी भी दबाव या प्रलोभन में आकर धर्म परिवर्तन स्वीकार नहीं किया और यह साबित कर दिया कि सिर कट सकता है, पर स्वाभिमान नहीं झुकता। दीवारों में जिंदा चुनवाए जाने जैसे अमानवीय निर्णय के सामने भी वे साहस और मुस्कान के साथ शहीद हो गए, किंतु अपनी आस्था से विचलित नहीं हुए।

विधायक ने कहा कि आज उन्हीं महान बलिदानों के कारण हम अपने धर्म और संस्कृति के साथ गर्व से जीवन जी पा रहे हैं।

साहिबजादों की शौर्यगाथा देश के प्रत्येक बच्चे को प्रेरणा और ऊर्जा प्रदान करती है।

इस अवसर पर विधायक डॉ. अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त

करते हुए कहा कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित कर केंद्र सरकार ने

इन अमर शहीदों को उचित सम्मान दिया है, जिससे आने वाली पीढ़ियां

अपने गौरवशाली इतिहास से परिचित हो सकेंगी।

कार्यक्रम में पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, विधानसभा संयोजक डॉ. एन.के. अग्रवाल,

नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष शीत गुप्ता, बसना मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि,

सिख समाज के सदस्य, भाजपा पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

सभी ने साहिबजादों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

हमसे  जुड़े :-

 आपके लिए /छत्तीसगढ़