भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में एक लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र मिन्टो हॉल भोपाल में 23 फरवरी को दोपहर 3 बजे होगा।
डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अन्य स्थान पर किया जाएगा स्थापित
मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chauhan सिंगल क्लिक के माध्यम से 26 हजार 500 आवास हितग्राहियों को 250 करोड़ रूपये की किश्त अंतरित करेंगे। साथ ही 50 हजार नवीन आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश एवं 30 हजार नवीन स्वीकृत आवासों का वर्चुअल भूमि-पूजन करेंगे। वे शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।
13 वर्षीय बालक की नहर में डूबने से मृत्यु के मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित
कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra singh) और नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपी.एस. भदौरिया (OPS Bhadauria) भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश तथा जनसम्पर्क के यूट्यूब चैनल पर भी किया जायेगा। इसके साथ ही वेबकास्ट gov.in/mp/cmevents पर भी प्रसारण होगा।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/