महासमुंद:-शहर के विभिन्न वार्डों में फैल रहे अवैध शराब व नशीली दवाओं के व्यापार पर प्रभावी रोक लगाने की मांग को लेकर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिका, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, नेता प्रतिपक्ष नानू भाई, महामंत्री मीना वर्मा, उपाध्यक्ष गण मुन्ना साहू व राजू चंद्राकर, तथा पार्षदगण – सुनैना पप्पू ठाकुर, सीता डोंडेकर, जरीना हफीज कुरैशी, माखन पटेल, कल्पना सूर्यवंशी, माधुरी यदु, प्रीति मक्कड़, चंद्रशेखर बेलदार, भारती चंद्राकर, भाऊराम साहू, पियूष साहू, शुभ्रा शर्मा, धनेश्वरी सोनवानी, सोनाधर सोनवानी व विधायक प्रतिनिधि हफीज कुरैशी ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह व एएसपी प्रभा पांडे को ज्ञापन सौंपा।
जनप्रतिनिधियों ने इस विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि एक माह पूर्व थाना परिसर में ही एक पार्षद पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया था। वहीं, पिटियाझर रोड पर जड़ी-बूटी विक्रेता की हत्या हो चुकी है। नयापारा, सुभाष नगर, बस स्टैंड, डॉ. अंबेडकर चौक सहित अधिकांश वार्डों में अवैध शराब और नशे का कारोबार बेधड़क चल रहा है, जिससे समाज पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। कांग्रेस शासनकाल में सक्रिय रहे अपराधी अब भी अपने काले कारोबार में लिप्त हैं, जिन पर सख्ती आवश्यक है।
शहर के विभिन्न वार्डों में नशे के खिलाफ मोर्चा: भाजपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
इसके साथ ही, शहर में लगातार हो रही दुर्घटनाओं और ट्रैफिक अव्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की गई। बताया गया कि बीते छह माह में सड़क हादसों में लगभग 40 लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में तेज गति से वाहन चलाने वाले बस व कार चालकों पर कठोर कार्रवाई जरूरी है।
पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि अवैध शराब के ठिकानों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ट्रैफिक नियंत्रण और अपराध पर नजर रखने के लिए शहर में 55 से अधिक उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने नागरिकों से भी सहयोग कर और कैमरे लगाने की अपील की। अधिकारियों ने अवैध धंधों पर सख्त शिकंजा कसने का भरोसा दिलाया।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659