Home छत्तीसगढ़ शहर के 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता का आयोजन किया हमर भुइयां...

शहर के 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता का आयोजन किया हमर भुइयां के लोगों ने

शहर के 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता का आयोजन किया हमर भुइयां ने

महासमुंद :-154वीं गाँधी जयंती के अवसर पर शहर के 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता का आयोजन हमर भुइयां के लोगों ने किया । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य तालाब परिसर में प्लास्टिक कचरा का यथोचित निपटान करते हुए स्वच्छता के लिए जनजागरण का प्रयास किया।

कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता समूह हमर भुइयां के चेयरपर्सन नुरेन चंद्राकर ने बताया कि स्वच्छता के इस मिशन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के लिए जनजागरण हेतु प्रयास कर तालाब का उपयोग उपभोग करने वालों को प्रतिदिन स्वच्छता कार्य करने की अपील, बच्चों एवं युवाओं के स्वच्छता कार्य में भागीदारी के साथ स्वच्छता के महत्व से उनको अवगत कराना व जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करना है।

शहर के 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता का आयोजन किया हमर भुइयां ने

इन्होंने किया श्रमदान

इस कड़ी में दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को महासमुंद शहर के दर्री तालाब में नुरेन चंद्राकर व लोकेश चन्द्राकर द्वारा सुबह 06:00 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ-साथ नवा तालाब में धर्मेंद्र चंद्राकर व टीम, बंधुआ तालाब में परमानंद पटेल व टीम, टामकी तालाब में संतराम निषाद समाज, गुरु तालाब में भूपेंद्र चंद्राकर, संदीप यादव व टीम, शीतला तालाब में हेमेन्द्र चंद्राकर व टीम, महामाया तालाब में प्रशांत श्रीवास्तव, नंदू जलक्षत्री व टीम, पिटियाझार तालाब से कोमल साहू द्वारा श्रमदान किया गया।

शहर के 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता का आयोजन किया हमर भुइयां ने

समीपस्थ ग्राम लभराखुर्द में प्रफुल्ल दुबे व टीम, खैरा तालाब में जीवन कोसरे, तुषान्त चंद्राकर व टीम, तुमाडबरी में नितीन बनर्ज़ी, खेमू यादव, तुषार चंद्राकर व टीम, ग्राम खरोरा तालाब में देवदत्त चंद्राकर व टीम, ग्राम बेमचा तालाब व मुख्य मार्ग सफाई में देवेंद्र चंद्राकर व टीम, ग्राम बेलसोंडा से कुणाल चन्द्राकर व बच्चों की टीम, ग्राम बरोंडाबाज़ार तालाब से सचिन गायकवाड़ व टीम द्वारा एक समय एक साथ सुबह 07 से 10 बजे तक एक साथ 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता कार्य कर श्रमदान किया गया।

शहर के 18 तालाबों में प्लास्टिक स्वच्छता का आयोजन किया हमर भुइयां ने

तालाबों में एकत्र कचरे के निपटान हेतु महामाया तालाब में उपस्थित अध्यक्ष नगरपालिका राशि महिलांग से अनुरोध करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित प्रभारी कर्मचारियों को आदेश दिया गया। अपने ग्राम शहर के धरोहर तालाब परिसर तालाब प्लास्टिक स्वच्छता अभियान के इस मुहीम में अभूतपूर्व योगदान देनेवाले समस्त पर्यावरण संरक्षक साथियों का नेतृत्वकर्ता समूह हमर भुईया के नुरेन चंद्राकर व लोकेश चंद्राकर द्वारा साधुवाद देते हुये आभार व्यक्त किया गया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द