महासमुंद- नगर पंचायत तुमगांव में कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार की भांति इस वर्ष भी शाकंभरी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने माता शाकंभरी की मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा अर्चना कर भव्य शोभायात्रा निकाली ।
अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में अनीब थापा व् रीनू पहले स्थान पर
यह शोभायात्रा नगर के होते हुए नगर के कुलदेवी माँ शीतला मंदिर पहुँची और माता रानी के दरबार से जल लेकर तथा पूजा अर्चना कर नगर की ओर प्रस्थान किया जिसमें।नगर के सभी समाज के लोग शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। इस मौके पर माता शाकंभरी की रथ को सब्जी भाजी से विशेष प्रकार से सजाया गया। संपूर्ण नगर वासियों ने सम्मिलित होकर भोजन प्रसादी ग्रहण किए।जो अन्य समाजों के लिए प्रेरक व सामाजिक समरसता का अनुपम संदेश है।
दिल्ली के प्रताप नगर में एक फैक्ट्री में लगी आग से एक की मौत 2लोग झुलसे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 फरवरी को करेगे ” मन की बात ” 28 फरवरी को
संध्या सामाजिक कार्यक्रमों के लिए मंचीय कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र नायक ,नंदगांव राज अध्यक्ष त्रिपुरारी राम पटेल,नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर रायपुर जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल जिला नगर उपाध्यक्ष पप्पू पटेल मरार पटेल समाज के नगर के पंच झाड़ूराम , तहसील व राज के प्रमुख पदाधिकारियों व नगर के वरिष्ठ सामाजिक नागरिक जन पार्षद गण एल्डरमैन व युवा साथी मातृ शक्ति उपस्थित होकर सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक,संगठन,विकास व समरसता नशा मुक्ति, शिक्षा ,एकता, सामाजिक जागरूकता पर अपना अपना विचार प्रकट कर समाज को संबोधित किया।
सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 से 26 मार्च तक
शाकंभरी महोत्सव के प्रमुख आतिथियो को सब्जी से बने मालाओं से स्वागत कर
महात्मा ज्योतिबा फुले सावित्री बाई फुले के स्मृति चिन्हों से सम्मानित किया
तथा रात्रि में मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डोमार पटेल व धर्मेन्द्र यादव ने दी।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/