Home क्राइम शादी कर सोने चांदी के गहना व नगदी रकम की ठगी करने...

शादी कर सोने चांदी के गहना व नगदी रकम की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश ,महिला सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

शादी कर सोने चांदी के गहना व रकम की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

महासमुन्द:- फर्जी तरीके से शादी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है इस मामले मे महिला सहित 04 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । चौकी भवरपुर थाना बसना में 419,420,406,34 भादवि के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया गया। प्रकरण मे विवेचना के दौरान अन्य 02 साथी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा सभी आरोपीयों के पुराने रिकार्ड खंगाले जा रहे है ।

घटना का विवरण इस प्रकार है

पैसा लुटने के नियत से दुल्हन और उसके साथियों के द्वारा साजिस के तहत ममता पटेल छद्म नाम के साथ प्रार्थी के साथ विवाह तय कराकर आरोपियों के द्वारा प्लानिंग के तहत 25 फरवरी 2024 को राधा स्वामी मंदिर सुहेला उडीसा मे प्रार्थी एवं ममता पटेल का फर्जी शादी कराया गया।

शादी कराने के एवज में प्रार्थी से तीन लाख रूपये लिया गया। शादी के पश्चात आरोपिया, ममता पटेल नाम की दुल्हन बनकर प्रार्थी के घर आयी और मौका देखकर उपहार स्वरूप मिले सोने का लाकेट एवं चांदी का मंगलसुत्र , चांदी का पायल , एक मोबाईल फोन, कुल कीमत 70,000 रूपये को लेकर भाग जाने का आवेदन पर चौकी भंवरपुर में थाना बसना में दिया गया ।

शादी कर सोने चांदी के गहना व रकम की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

विवेचना दौरान पुलिस टीम के द्वारा उडीसा एवं छत्तीसगढ के कई संभावित जगहों पर छापे मारी कि गई । मास्टर माइंड आरोपी (01) गुप्ता सुनानी उर्फ राकेश पिता अनामा सुनानी साकिन ग्राम डुगरीगुडा थाना बेलपाडा जिला बलांगिर उडिसा (02) दुल्हन ममता सराफ उर्फ ममता पटेल (छद्म) पिता पुर्णा बाघ (30) साकिन डोंगरीगुडा थाना बेलपाडा जिला बलांगिर उडिसा को 12 नवंबर को खपराकोल बलांगीर नक्सल प्रभावित इलाके में छुपे हुये थे। 

उन्हे पुलिस अभिरक्षा में लेकर चौकी भंवरपुर लाया गया पूछताछ उपरांत आरोपी गुप्ता सुनानी उर्फ राकेश से मोबाईल फोन एवं ममता बाघ उर्फ ममता पटेल के द्वारा पेश करने पर पहने हुये सोने एवं चांदी के गहनों को जप्त किया गया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़