बीजापुर-जिला कौशल विकास प्राधिकारण के सकारात्मक प्रयासों से जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। जिले के अतिसंवेदशील सुदूर अंचल के युवा बेरोजगारों का चयन मारूति सुजुकी मोटर गुजरात में प्रशिक्षण हेतु चयन हुआ है। जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा युवा बेरोजगारों से प्रशिक्षण हेतु आवेदन मंगाया गया था, जिसमें जिले के करीब 12 युवा बेराजगारों ने अपना पंजीयन कराया था
इस दौरान तीन चरण के ऑनलाईन काॅन्सिलिंग के उपरांत 4 युवाओं का अंतिम रूप से चयन हुआ। जिसमें किरनाथ लेकाम ग्राम कुटरू, देवेन्द्र प्रधान ग्राम सेण्ड्रापल्ली, सुरेन्द्र कुमार वाचम फरसेगढ़ एवं रामलूराम पोड़ियम ग्राम बड़े तुंगाली के निवासी हैं। जो कि बीजापुर जिले के सुदूर क्षेत्र है।
36 गढ़ हॉकी अकादमी को “साई” ने दी मान्यता खेलों के विकास में बड़ी उपलब्धियां
आज से शारदेय नवरात्रि की शुरुआत नवरात्र के हर दिन का है खास महत्व
मारूति सुजुकी मोटर गुजरात में इनके रहने खाने-पीने का पूरी व्यवस्था के साथ-साथ प्रशिक्षण के दौरान दस हजार छः सौ रूपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इनका प्रशिक्षण 2 वर्षो तक होगा, जिसमें 2 माह क्लास रूम ट्रेनिंग एवं 22 माह नौकरी पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु चयन होने पर युवाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन एवं कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें नौकरी मिलने में प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान है।
हम प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद लगन और मेहनत के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन करेंगे एवं पारिवारिक जिम्मेदारी को भी सफलतापूर्वक निभा पायेंगे। इनके चयन होने पर सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण गौरव पाण्डे ने बताया कि चयन होने के पश्चात चारों युवाओं में खुशी का माहौल है एवं प्रशिक्षण हेतु चारों युवा गुजरात पहुंच चुके हैं।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com