Home छत्तीसगढ़ सीमा पर तैनात वीरों के नाम राखी संदेश: आंगनबाड़ी बहनों की अनोखी...

सीमा पर तैनात वीरों के नाम राखी संदेश: आंगनबाड़ी बहनों की अनोखी राष्ट्रभक्ति

आंगनबाड़ी केंद्र पोषण व शिक्षा के अलावा सामाजिक जागरूकता व संस्कार निर्माण के केंद्र भी बनते जा रहे हैं।

सीमा पर तैनात वीरों के नाम राखी : आंगनबाड़ी बहनों की अनोखी राष्ट्रभक्ति

महासमुंद:- सीमा पर तैनात वीरों के नाम राखी संदेश: आंगनबाड़ी की बहनों ने अनोखी राष्ट्रभक्ति पेश की हैं।रक्षाबंधन के पावन पर्व पर इस वर्ष जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महतारी वंदन योजना से जुड़ी हितग्राहियों द्वारा अपने हाथों से बनाई गई राखियाँ देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों तक भेजी जा रही हैं। इस भावपूर्ण पहल के तहत, सिर्फ राखी ही नहीं, बल्कि प्रेम, श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति से भरे पत्र भी सैनिकों के लिए लिखे गए हैं।

जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत महिलाओं ने यह संदेश दिया कि रक्षाबंधन केवल पारिवारिक त्योहार नहीं, बल्कि राष्ट्र की रक्षा में समर्पित सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का भी माध्यम बन सकता है। उनका मानना है कि जब तक हमारे सैनिक सीमा पर सजग हैं, हम सब सुरक्षित हैं। राखी बांधते हुए उन्हें यह एहसास होगा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

सीमा पर तैनात वीरों के नाम राखी संदेश: आंगनबाड़ी बहनों की अनोखी राष्ट्रभक्ति

महासमुंद शहरी सेक्टर-01 के आंगनबाड़ी केंद्रों में यह आयोजन अत्यंत उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी टी. जटवार ने बताया कि इस अभिनव प्रयास का उद्देश्य मातृशक्ति और समाज को राष्ट्रसेवा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि आज आंगनबाड़ी केंद्र पोषण व शिक्षा के अलावा सामाजिक जागरूकता व संस्कार निर्माण के केंद्र भी बनते जा रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान फौजियों के लिए बनाई गई राखियाँ और पत्र, शहरी आंगनबाड़ी केंद्र यतियतन लाल में कार्यकर्ता राखी दुबे को सौंपे गए। इस मौके पर वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद माखन पटेल, पूर्व पार्षद शोभा शर्मा, सुपरवाइज़र शीला प्रधान, नगर पालिका से सीओ ममता बग्गा, सहायिका भानमती साहू एवं वीणा महिला समिति की सदस्याएँ जैसे सरला वर्मा, अनिता बिसेन सहित अन्य महिलाएं — गणेशिया चंद्राकर, गायत्री देवांगन, कुमारी बाई, चित्रलेखा, ललिता, वंदना चंद्राकर, वर्षा चंद्राकर, कांति साहू, श्यामा बाई, दशमत यादव और मीनाक्षी जलक्षत्री — उपस्थित रहीं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659