महासमुंद:- नगरीय क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश के विद्यार्थियों ने आज क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल पर प्रसारित महासमुंद के कलेक्टर (IAS) निलेशकुमार क्षीरसागर का सफरनामा देखा और सुना। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट क्लास के माध्यम से महासमुन्द जिले के कलेक्टर 2011 बैच के (IAS) निलेशकुमार क्षीरसागर का एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दिये गये इंटरव्यू को देखा।
इससे छात्रों नें जाना कि UPSC की तैयारी के लिए देश की राजधानी दिल्ली में पढ़ाई करने की आवश्यकता और जरूरत नहीं है। बल्कि वो अपने क्षेत्र में रहकर गुरूजनों और शिक्षकों और एकाग्रता के साथ पढ़ाई कर सफलता अर्जित की जा सकती है। IAS बनने की प्रेरणा क्षीरसागर को गांव के स्कूल से ही मिली थी। एक साधारण परिवार और छोटे से गांव का व्यक्ति अपनी मेहनत और लगन के जरिए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। चाहे वो आई.ए.एस. की परीक्षा ही क्यों न हो।
350 किमी बाईक से सफर कर पिता-पुत्र ने पहुचाया मृत पक्षियों का सेम्पल
डॉ. छतलानी को होली पर्व पर 2023 का बृज दर्पण सम्मान से हुए विभूषित
सफरनामा देखने से विद्यार्थियों को शिक्षा मिली हर मां-बाप का सपना होता है कि उनका बेटा कामयाबी की सीढ़ी हासिल करें। अपनी तरक्की के साथ ही अच्छा इंसान भी बनें। जैसा कि IAS अधिकारी क्षीरसागर ने कर दिखाया। यह हर विद्यार्थी के लिए प्रेरणा है। सफरनामा से विद्यार्थियों को यह भी संदेश दिया गया कि बिना डरें पूरी मेहनत के साथ अपनी लक्ष्य की तैयारी पर फोकस करें। मेहनत खूब करें सफलता जरूर मिलेगी।
यह कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल में प्राचार्य अमी रूफस, वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद कुमार कन्नौजे के मार्गदर्शन में संस्था के कंप्यूटर शिक्षक ऋतुराज देवांगन के द्वारा दिखाया गया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक जी.एस. टांडेकर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे।