Home क्राइम IPL क्रिकेट मैच में 8.51लाख रूपयें के सट्टा-पट्टी के साथ 08 लोग...

IPL क्रिकेट मैच में 8.51लाख रूपयें के सट्टा-पट्टी के साथ 08 लोग पुलिस की गिरफ्त में

06 नग सट्टा-पट्टी कीमत 7,17,240 रूपयें रूपयें को जप्त कर थाना बसना में धारा 4 क जुआ एक्ट की तहत कार्यवाही की गई

Speculative in IPL match

महासमुंद- बसना थाना क्षेत्र  में IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खिलवाते 08 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया सटोरियों के पास से 8,51,430 रूपयें का सट्टा-पट्टी व 10 नग विभिन्न कंम्पनीयों के मोबाईल बरामद किया गया

सायबर सेल की टीम को सूचना मिली बसना थाना क्षेत्र में चेन्नाई सुपर किंग एवं सनराईजर हैदराबाद मैच में बालिंग, बैंटिंग एवं मैच के अंतिम परिणाम पर रूपयें पैसे का दांव लागाकर आनलाईन IPL क्रिकेट मैच सट्टा खेला जा रहा है।  मुखबीर से सूचना मिला की बाजार पारा बसना में दो लोग आई0पी0एल0 सट्टा खेला रहा है।

सायबर सेल एवं थाना बसना की टीम तत्काल बाजार पारा पहुचकर घेराबंदी कर दोनो युवक अमन बजाज पिता गिरधारी लाल बजाज (26 ) अहिल्या विहार कालोनी बसना एवं सुमीत सलुजा पिता सुरेन्दर सलुजा (29) वार्ड नं. 8 बाजारपारा बसना को पकड़ाकर उनकी पूछताछ किया तो बताया की चेन्नाई सुपर किंग एवं सनराईजर हैदराबाद मैच में मोबाईल फोन से ग्राहको से रूपये पैसे का दांव लगवाकर सट्टा लेखा रहे थे।

सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक

Speculative in IPL match

एक डॉक्टर को मकान का किराया 22 लाख रुपए से ज्यादा पटाना होगा जानिए क्यों

आरोपियों ने बारिकी पूछताछ पर बताया कि नेमीचंद निवासी गिधापाली, भुनेन्द्र चौधरी -झारबंद, दीपक चौधरी -झारबंद, सुभाष चौधरी-सकरी, रूपध्णर चौधरी, शम्बा कुमार नंद -गिधापाली को आई0पी0एल0 क्रिकेट मैंच में लाईन नम्बर देकर मोबाईल के माध्यम से सट्टा-पट्टी खिलावा रहा था। आरोपियों निशानदेही पर सभी लोगो को भवंरपुर क्षेत्र में घेराबंदी का पकड़ा गया।

अच्छी खबर नवरात्रि पर मंदिरों में ज्योत जलाई जा सकेगी-

जिन्होने पूछताछ पर बताया कि सुमीत सलुजा एवं अमन बजाज से आईपीएल क्रिकेट मैंच का लाईन नम्बर लेकर सट्टा खिलवा रहे थे। आईपीएल क्रिकेट मैंच सट्टा-पट्टी खिलाने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 नग मोबाईल विभिन्न कम्पनियों का कीमती 1,23,000 रूपयें, 06 नग सट्टा-पट्टी कीमत 7,17,240 रूपयें रूपयें को जप्त कर थाना बसना में धारा 4 क जुआ एक्ट की तहत कार्यवाही की गई है।

‘21वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ डायरेक्टर्स, फिंगरप्रिंट ब्यूरो – 20’ का उद्घाटन

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक  मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना एल0आर0 ठाकुर एवं सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, दरबारी राम तारम प्रकाश नंद, मिनेश सिंह त्रिनाथ प्रधान, ललित यादव, शुभम पाण्डेय, रवि यादव, अजय जांगड़े त्रिनाथ प्रधान, हेमंत नायक, योगेन्द्र दुबे, युगल पटेल, संदीप भोई द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com