महासमुंद- IPL में सट्टा खिलवाते हुए एक आरोपी को थाना सिंघोडा एवम सायबर सेल की कार्यवाही से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 4150 रूपयें नगद और लाखों का सट्टा-पट्टी व 01 नग वीवो कंम्पनी का मोबाईल 01 नग कीपैड मोबाइल 01 हुंडई कार I20 बरामद किया गया.
फिर से एक महीने का लॉकडाउन लागू ब्रिटेन में pm बोरिस जॉनसन ने दिया आदेश
मिली जानकारी के मुताबिक़ सायबर सेल की टीम को सूचना मिली सिंघोडा थाना क्षेत्र में बैंगलोर एवं दिल्ली केपिटलस मैच में बालिंग, बैंटिंग एवं मैच के अंतिम परिणाम पर रूपयें पैसे का दांव लागाकर आनलाईन IPL क्रिकेट मैच सट्टा खेला जा रहा है। कि मुखबीर से सूचना मिला की N.H.53 सर्विस रोड हेतु ढाबा बटकी के पास सिंघोडा में एक व्यक्ति आई0पी0एल0 सट्टा खेला रहा है। सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा की टीम तत्काल बटकी सर्विस रोड पहुचकर घेराबंदी करके मुखबीर के बताए अनुसार एक व्यक्ति को कार के साथ पकड़ा
नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक ठाकुर पिता सीताराम ठाकुर (37) निवासी वार्ड -10 ईमली भाटा राठौर आटा चक्की थाना महासमुन्द जो कि आईपीएल क्रिकेट मैंच का लाईन नम्बर लेकर सट्टा खिलवा रहा था। थाना सिंघोडा में धारा 4 क जुआ एक्ट की तहत कार्यवाही की गई है।
सभी सब्सिडी को समाप्त कर किसानों को एकमुश्त राशि देने की बनेगी योजना-शिवराज
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा चंद्रकांत साहू एवं सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, प्रआर. अश्विनी मार्कण्डेय मिनेश सिंह आर हेमंत नायक, योगेन्द्र दुबे, युगल पटेल त्रिनाथ प्रधान, ललित यादव,संदीप भोई ,शुभम पाण्डेय, रवि यादव, अजय जांगड़े,दिनेश जायसवाल,मनोहर साहू द्वारा की गई
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com