Home खास खबर संयुक्त जांच टीम द्वारा औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण

संयुक्त जांच टीम द्वारा औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण

संयुक्त जांच टीम द्वारा औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण

महासमुन्द:- संयुक्त जांच टीम के द्वारा बिरकोनी स्थित औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान विभिन्न खामियां पाई गईं संबंधित इकाइयों को नोटिस जारी किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के निर्देश पर जिला स्तरीय गठित संयुक्त जांच टीम ने बिरकोनी स्थित औद्योगिक इकाइयों मेसर्स 9एम एवं मेसर्स एएसजी इंटरप्राइजेस का निरीक्षण किया।

जांच दल में जिला परिवहन अधिकारी राम कुमार ध्रुव, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मोहन साहू, श्रम पदाधिकारी डी.एन. पात्र, सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मनीष कुंजाम (जिला बलौदाबाजार) एवं पर्यावरण विभाग से एस.के. चौधरी शामिल थे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के अधिनियम एवं नियमों के अंतर्गत इन इकाइयों का निरीक्षण किया।

श्रम पदाधिकारी डी.एन. पात्र ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विभिन्न खामियां पाई गईं, जिन पर संबंधित इकाइयों को नोटिस जारी किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

संयुक्त जांच टीम द्वारा औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण

अवैध रेत परिवहन एक हाईवा जप्त

अवैध रेत परिवहन एक हाईवा जप्त

महासमुंद :-कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध रेत उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। राजस्व एवं खनिज विभाग की टीमों द्वारा सतत निरीक्षण और छापेमारी के जरिए अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन में लिप्त एक हाईवा गाड़ी को जब्त किया।

कार्रवाई के दौरान टीम को सूचना मिली कि हाईवा गाड़ी में अवैध रूप से रेत परिवहन किया जा रहा है। तत्काल मौके पर पहुंचकर टीम ने गाड़ी को रोका और जांच की। जांच में गाड़ी के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए, रेत का परिवहन अवैध तरीके से किया जा रहा था। इसके बाद हाईवा गाड़ी को जब्त कर लिया गया और उचित कार्रवाई के लिए थाना तुमगांव को सुपुर्द कर दिया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़