महासमुंद-खल्लारी के हाई स्कुल में समयपालन में लापरवाही करने पर एसडीएम ने शोकॉज नोटिस जारी किया है । अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा उमेश कुमार साहू ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खल्लारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि विद्यालय का समय सुबह 10:00 बजे निर्धारित होने के बावजूद सात व्याख्याता समय पर उपस्थित नहीं थे।
विद्यालय की व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम उमेश साहू ने स्वयं प्रार्थना सत्र का संचालन किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य सविता चंद्राकर सहित व्याख्याता सुमन चंद्राकर, भूषण सिरमौर, लक्ष्मीधर चंद्राकर, पूरी हरपाल, सरोज सिंह मर्सकोले, वेणुका साहू, ग्रंथपाल राजेन्द्र चौहान एवं व्यावसायिक शिक्षक सुभाष साहू अनुपस्थित पाए गए।
समयपालन में लापरवाही पर एसडीएम ने दिए शोकॉज नोटिस
समय की अनदेखी और अनुशासन के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए एसडीएम ने सभी अनुपस्थित शासकीय कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी किया है, जिसमें तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय सीमा में उत्तर न मिलने पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
निरीक्षण के उपरांत विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी शासकीय स्कूलों में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नियमित निगरानी प्रणाली बनाई जाए। साथ ही, प्रभारी प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रतिदिन स्कूल गतिविधियों की निगरानी करें, और किसी भी कर्मचारी की अनुपस्थिति की स्थिति में तुरंत शोकॉज नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित करें।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659