महासमुन्द-रिकॉर्ड संधारण में अनियमितता पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महासमुंद जिले के तुमगांव के साईं नमन नर्सिंग होम Sai Naman Nursing Home के सोनोग्राफी सेंटर को सीलबंद करने की कार्रवाई की गई है। साथ ही सेंटर के संचालक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
पीसीपीएनडीटी अधिनियम (PCPNDT – पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम) के तहत गठित स्वास्थ्य विभाग की राज्य एवं जिला स्तरीय टीम के द्वारा सोनोग्राफी सेंटर में रिकॉर्ड संधारण में अनियमितता पाए जाने के कारण यह सीलबंद की कार्रवाई की गई। पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत गठित राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के डॉ.अनिल परसाई, राज्य सलाहकार वर्षा राजपूत और जिला स्तरीय निरीक्षण दल के डॉ.छत्रपाल चन्द्राकर की टीम द्वारा साईं नमन नर्सिंग होम Sai Naman Nursing Home में यह कार्रवाई की गई है। पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत Sonography Centers में पिछले दो साल का रिकार्ड संधारित किया जाना आवश्यक है।
जिले कीे सीमाओं को पूरी तरह किया गया सीलबंद सीमावर्ती क्षेत्रों की हो रही है सतत् निगरानी
क्या है पीसीपीएनडीटी एक्ट ?
पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) अधिनियम, 1994 भारत में कन्या भ्रूण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए भारत की संसद द्वारा पारित एक संघीय कानून है। इस अधिनियम के तहत प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण प्रतिबंधित है।
केप्टन वरुण सिंह का राजकीय व् सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक पीएनडीटी एक्ट 1996, के तहत जन्म से पूर्व शिशु के लिंग की जांच पर पाबंदी है। इसके उल्लंघन पर अल्ट्रासाउंड या अल्ट्रासोनोग्राफी कराने वाले या करने वाले डाक्टर, लैब कर्मी को तीन से पांच साल की सजा और दस से 50 हजार रूपए जुर्माने का प्रावधान है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/