महासमुंद। ग्राम पंचायत कोसरंगी में साहू समाज के भवन में टीन शेड का निर्माण कराया जाएगा। साहू समाज के पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने तीन लाख रूपए देने की घोषणा की है। इस पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।
बुधवार को ग्राम पंचायत कोसरंगी के साहू समाज के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम कोसरंगी में साहू समाज का भवन है। जिसमें शेड नहीं होने से किसी भी कार्यक्रम के आयोजन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी सरकारी जमीन हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से हुआ मुक्त गुरैयाघाट में
कटनी शहर में रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे CM चौहान 7 अप्रैल को
साहू समाज के इस भवन में न केवल समाज के लोगों का कार्यक्रम आयोजित होता है बल्कि दीगर समाज के लोगों को भी इस भवन को उपयोग में दिया जाता है। टीन शेड निर्माण होने से अतिरिक्त जगह की पूर्ति हो सकेगी। लिहाजा यहां टीन शेड के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने भवन में टीन शेड निर्माण के लिए तीन लाख रूपए देने की घोषणा की।
इस पर साहू समाज सहित सरपंच उमा सुरेश साहू, कार्तिक राम साहू, लुमकरण साहू, चैतराम साहू, बहादुर लाल साहू, मन्नू साहू, नूतन कुमार साहू, रामाश्रय साहू, कुंदन साहू, नारायण साहू, डागालाल साहू, खेमराज साहू, डीकेलाल साहू, भूषणलाल साहू, सोहनलाल, राधेश्याम साहू, ठाकुरराम साहू, चंदनलाल साहू, शिवनाथ साहू आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/