Home छत्तीसगढ़ सभी शासकीय कार्यालयों में सफाई अभियान के तहत हुई साफ सफाई

सभी शासकीय कार्यालयों में सफाई अभियान के तहत हुई साफ सफाई

सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने कार्यालय के अलावा परिसर की भी सफाई की है Employees of all departments have cleaned the premises apart from their office.

सभी शासकीय कार्यालयों में सफाई अभियान के तहत हुई साफ सफाई

बलौदाबाजार- कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर आज जिलें के सभी शासकीय कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सँयुक्त जिला कार्यालय में आज अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता समेत सभी जिला अधिकारियों ने अपने अपने कक्ष की सफाई की।

फोर्टिफाइड राइस प्रदेश के 10 आकांक्षी जिलों में किया जाएगा वितरित

इसके साथ ही सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने कार्यालय के अलावा परिसर की भी सफाई की है। इसी तरह जिला मुख्यालय,विकासखंड मुख्यालयो स्थित अन्य शासकीय कार्यालयों में भी सफाई अभियान चलाया गया एवं उस सभी का फोटो,वीडियो एक विशेष ग्रुप के माध्यम से शेयर किया गया।

12 नवदम्पति परिणय सूत्र के बंधन धर्मनगरी दामाखेड़ा में बंधे 

सभी शासकीय कार्यालयों में सफाई अभियान के तहत हुई साफ सफाई

देहात का कवि सम्मेलन के अलावा महेश राजा की अन्य लघुकथा

गौरतलब है कि कलेक्टर ने प्रत्येक दूसरे एवं तीसरे शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए है। साथ ही सफाई के पश्चात सँयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर के टीम द्वारा सफाई का निरीक्षण कर मूल्यांकन किया जाता है। जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उक्त विभाग कार्यालय को समय सीमा के बैठक में कलेक्टर द्वारा पुरूस्कृत किया जाता है। पिछले सप्ताह की सफाई में जिला कोषालय ने बाजी मारी थी।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द