Home छत्तीसगढ़ कुर्मी समाज के सामाजिक भवन में होगा सुविधाओं का विस्तार,संसदीय सचिव ने...

कुर्मी समाज के सामाजिक भवन में होगा सुविधाओं का विस्तार,संसदीय सचिव ने की तीन लाख देने की घोषणा

कुर्मी समाज के सामाजिक भवन में होगा सुविधाओं का विस्तार

महासमुंद:- शहर के वार्ड नंबर 18 में कुर्मी पारा के सामाजिक भवन में सुविधाओं का विस्तार कराया जाएगा। सामाजिक पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विधायक निधि से तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर साामजिक पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।

लेफ्टिनेंट ठाकुर तेजस्वी सिंग का हुआ शादार स्वागत

गुरूवार को कुर्मी समाज के पदाधिकारी ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव को बताया कि शहर के वार्ड 18 कुर्मी पारा में दर्री तालाब के पास कुर्मी समाज का भवन स्थित है। सामाजिक सहयोग से बने इस भवन में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। जिससे सामाजिक कार्यों के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां पेेयजल, प्रसाधन, रसोई कक्ष सहित मूलभूत सुविधाओं की दरकार है। मूलभूत सुविधाएं मिलने से सामाजिक गतिविधियां बेहतर ढंग से संचालित हो सकेगी।

आयुर्वेदिक चिकित्सा के प्रति लोगों में और ज्यादा जागरूकता बढ़ रही : डॉ. पल्लवी

राशि की घोषणा पर योगेश कुमार चंद्राकर, बिसौहा राम चंद्राकर, सियाराम चंद्राकर, चमनलाल चंद्राकर, राकेश चंद्राकर, टिकेश्वर चंद्राकर, पुनीत राम चंद्राकर, घनश्याम चंद्राकर, रेखलाल चंद्राकर, रोशनलाल चंद्राकर, नंदकुमार चंद्राकर, खोमन चंद्राकर, शत्रुघन चंद्राकर, पवन कुमार आदि ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।

वार्ड में बोर खनन की घोषणा

संसदीय सचिव ने वार्ड 18 में पेयजल की समस्या के मद्देनजर बोर खनन की घोषणा भी की।

वार्डवासियों ने मुलाकात के दौरान बताया कि यहां पेयजल की किल्लत रहती है।

यहां बोर खनन की आवश्यकता है। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने तत्काल बोर खनन की घोषणा की।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द