महासमुन्द:-स्वाध्याय केन्द्र समिति द्वारा साहसिक कार्य करने वालों के लिए प्रबोधन वर्ग एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्वाध्याय केन्द्र के सभागार मे 16 मार्च को आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि स्वतन्त्र पत्रकार एवं वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज व अध्यक्षता स्वाध्याय केन्द्र समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता भुपेन्द्र राठौर ने की ।
प्रमुख वक्ता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा थे। विशेष अतिथि पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा के साथ मंच पर स्वाध्याय केन्द्र समिति के सचिव चन्द्रशेखर साहू व साहसिक कार्य करने वाले पिथौरा के राजेश चौधरी एवं कसडोल के अनुराग मिश्रा उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि पिथौरा के अंतर्गत किशनपुर मे लगभग पांच वर्ष पूर्व नर्स योग माया उनके पति एवं दो बच्चों की जघन्य हत्या हुई थी। जिसमें पुलिस ने लीपापोती कर केवल एक अपराधी के खिलाफ कबुलनामा करवा कर सजा दिलायी थी। इस पुरे मामले में समाज सेवी राजेश चौधरी ने साहसिक कार्य करते हुये पुलिस प्रताड़ना झेलकर जीवन को जोखिम में अपना एवं पुरे परिवार का डालते हुये इस हत्याकांड के लिए संघर्ष किया परिणाम स्वरूप उन्हे सफलता मिली ।
कोर्ट से सी.बी.आई. जांच के आदेश के साथ नार्को टेस्ट के उपरान्त पुरे मामले का खुलासा हुआ और चार अन्य लोगो को उम्रकैद की सजा दिलाने में सफलता मिली ऐसे विरले कठिन और साहसिक करने वाले राजेश चौधरी एवं इसी तरह सागौन वृक्ष के प्लान्टेशन के लिए मनिराम आदिवासी को दिग्विजय सिंह की सरकार ने 10 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी थी। शासन द्वारा मनिराम प्लान्टेशन के नाम से पुरूस्कार भी दिया जाता है।
साहसिक समाजसेवी योद्धाओं का सम्मान किया स्वाध्याय केन्द्र समिति ने
किया गया सम्मान
लेकिन आज तक मनिराम के परिवार को जमीन का हक नही दिया इसके लिए कसडोल के अनुराग मिश्रा ने अभी तक यह लड़ाई लड़ रहे है। उनके इस साहसिक संघर्ष के लिए स्वाध्याय केन्द्र समिति द्वारा मुख्य अतिथि गिरीश पंकज एवं मंचस्थ अतिथियों के द्वारा श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर दोनो समाज सेवी क्रमशः राजेश चौधरी पिथौरा एवं अनुराग मिश्रा कसडोल सम्मान किया गया। समाचार पत्रों से ज्ञात होने पर उक्त दोनो साहसिक समाज सेवियों का सम्मान मेंशन मजदूर संघ महासमुन्द के अध्यक्ष राधेश्याम धीवर के प्रतिनिधी मण्डल ने भी श्रीफल शाल से सम्मान किया।
सम्मान समारोह का संचालन युवा नेता हनीष बग्गा एवं आभार संस्था के सचिव चन्द्रशेखर साहू ने किया। इस प्रबोधन वर्ग एवं सम्मान समारोह में क्षेत्र के समाजसेवी, बुद्धिजीवी, साहित्यकार, रिटायर सैनिक संघ, मेंशन मजदूर संघ, नगरपालिका के पार्षदगण पंचायत के सरपंचगण सहित बड़ी संख्या में शुभचिन्तक महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/