महासमुंद:-विगत दिनों सरायपाली पुलिस ने मुखबीर सूचना पर साड़ियों के नीचे से 3 करोड़ 80 लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए है। यह नकली नोट सारंगढ़ से सरायपाली होते हुए रायपुर ले जाते हुए नकली नोटों के बंडलों के साथ वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया । थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक – 39/2024 धारा 489 (ख)(ग) 34 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
500 व 50 रुपए के नकली नोट के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप वैन क्रमांक सीजी 13 AU 4670 से नकली नोट सारंगढ़ तरफ से रायपुर तरफ जा रहा है इस सूचना पर पर अग्रसेन चौक सरायपाली में घेराबंदी कर आरोपी अरुण सिदार पिता जयपाल सिंह सिदार (18) निवासी सराईपाली थाना सारंगढ़ के कब्जे से 04 प्लास्टिक बोरी जिसके अंदर 500- 500 रू के कुल 760 बण्डल कुल 3,80,00,000 रू के नकली नोट बरामद हुआ आरोपी से पूछ पास करने पर उसने बताया कि अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर रुपए की लालच में यह घटना को अंजाम दे रहा था ।
साड़ियों के नीचे से 3 करोड़ 80 लाख रुपए के जाली नोट किए गए बरामद
इस प्रकरण में उक्त आरोपी के साथ-साथ और कौन-कौन लोग सम्मिलित हैं वह कहां पर इस प्रकार के नकली नोटों की छपाई की जा रही है इस संबंध में पुलिस टीम लगातार विवेचना तथा आरोपी से पूछताछ जारी है।
22 क्विंटल अवैध धान परिवहन का मामला दर्ज किया बसना पुलिस ने
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन मे थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानंद तिवारी, थाना सिंघोडा प्रभारी अमित शुक्ला, सायबर सेल प्रभारी संतोष सिंह एवं थाना सरायपाली टीम के द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/