पिथौरा -कोविड-19 की तमाम बंदिशों और प्रशासन की गाइडलाइन के बीच रामलीला का संक्षिप्त मंचन के साथ दशहरा का पर्व सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया । रामलीला का संक्षिप्त मंचन किया गया मात्र 10 फीट के रावण का दहन करते हुए जोरदार आतिशबाजी की गयी। नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव ने नगर वासियों को विजयदशमी की बधाई दी।
कोविड-19 के गाइडलाइन के चलते इस बार पिथौरा में प्रसिद्ध नवरात्र पर्व भी फीका सा रहा और दशहरा पर्व में भी सादगी पूर्ण ढंग से परंपरा का निर्वहन मात्र किया गया । वर्षों से चली आ रही रामलीला में कटौती करते हुए केवल रावण वध का मंचन किया गया प्रतिवर्ष अनुसार विशिष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव ने जीवराखन निषाद, प्रेमलाल सिन्हा, हरदेव निर्मलकर, अनूप दीक्षित, शिवशंकर पटनायक,रामू तिवारी, प्रकाश यादव को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
ग्रामीण व शहरी युवक व् युवतियों के लिए 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण
शीतला समाज की ओर से दशहरा पर्व को सफलतापूर्वक एवं गौरवपूर्ण आयोजित करने के लिए शीतला समाज ने दशहरा समिति के अध्यक्ष आत्माराम यादव का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव ने नगर वासियों को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहां की शीतला समाज से जिम्मेदारी प्राप्त होने के बाद करोना को देखते हुए संक्षिप्त आयोजन किया गया .
तीन महीने में पहली बार पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामलों की संख्या 36,500
ग्राम सभा से शीतला समाज के अध्यक्ष प्रेमलाल सिन्हा ने कहा कि महामारी के इस दौर में हमें शासन की गाइड लाइन का सम्मान करना है और अपनी संस्कृति तथा परंपरा का निर्वाह भी करना है कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार शिव शंकर पटनायक ने किया एवं आभार प्रदर्शन करते हुए दशहरा उत्सव समिति के सचिव स्वप्निल तिवारी ने कहा कि करोना काल में जबकि आयोजन ही खटाई में था निराशा के वातावरण में उत्साह का संचार करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम यादव ने विशेष रूचि लेकर आयोजन को भव्य रूप प्रदान किया जिसके लिए नगर पंचायत और दशहरा उत्सव समिति बधाई के पात्र हैं
ब्रेकिंग न्यूज -सड़क हादसा में बाप-बेटा के साथ मामा की मौत
कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक कुलवंत खनूजा,उमेश दीक्षित, पुहुप लाल तारक, सोहन निर्मलकर,दिनेश दीक्षित,मन्नूलाल ठाकुर,समिति के कोषाध्यक्ष आकाश महांती उपाध्यक्ष तरुण पांडेय, काशीराम शर्मा ,राजू सिन्हा, टेकू साहू,विकास शर्मा,लोकेश ध्रुव ,माखन सिंहा, रामचंद्र सिंहा,सुरेन्द्र सलुजा,पवन अग्रवाल शामिल थे।
खेत में धान काट रहे किसान को हाथी ने मार डाला,पत्नी ने दौड़कर बचाई अपनी जान
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com