Home छत्तीसगढ़ आरटीपीसीआर जांच की सुविधा मिली जिला अस्पताल बलौदाबाजार को

आरटीपीसीआर जांच की सुविधा मिली जिला अस्पताल बलौदाबाजार को

जिला को मिली बड़ी सौगात, आरटीपीसीआर जांच के लिए आईसीएमआर से मिली अनुमति Big gift to the district, permission from ICMR for RTPCR test

आरटीपीसीआर जांच की सुविधा मिली जिला अस्पताल बलौदाबाजार को

बलौदाबाजार-जिला को आज स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। कोरोना की आरटीपीसीआर RTPCR जांच की सुविधा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में मुहैया होगा। इसके लिए आईसीएमआर ICMR ने हरी झंडी दे दी है।

जिला अस्पताल बलौदाबाजार में वायरोलॉजी लैब की स्थापना की गई है। जिसके अंतर्गत आरटीपीसीआर जांच की मशीन लगाई गई है। अब इस आरटीपीसीआर जांच हेतु केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च अर्थात आईसीएमआर ने भी अपनी मंजूरी दे दी है।

आज एक और निजी हास्पिटल में आरटीपीसीआर जांच की दी गई अनुमति

इस संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि मंजूरी हेतु रायपुर एम्स से क्वालिटी कंट्रोल जांच बाबत सैंपल जिला अस्पताल की आरटीपीसीआर RTPCR लैब में भेजे गए थे जो पहली बार में ही सफल रहे। तत्पश्चात आईसीएमआर ICMR को इसकी सूचना देकर अनुमति हेतु कहा गया था जो अब प्राप्त हो चुकी है।

बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

आरटीपीसीआर जांच की सुविधा मिली जिला अस्पताल बलौदाबाजार को

आरटीपीसीआर की इस मशीन की कीमत लगभग एक करोड़ है। तथा इसके द्वारा प्रतिदिन 350 जांच की जा सकती है। इसके संचालन हेतु एक वैज्ञानिक डॉ प्रियंका चंदेल की भी नियुक्ति वायरोलॉजी लैब में हुई है।जिले में आरटीपीसीआर जांच आरंभ हो जाने से आम जनता को बहुत ही लाभ होगा ।

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने मैनपाट महोत्सव का किया शुभारंभ

पूर्व में कोविड-19 हेतु आरटीपीसीआर RTPCR के लिए सैंपल जिले से बाहर भेजे जाते थे तथा उसकी रिपोर्ट प्राप्त करने में एक हफ्ता या इससे अधिक की अवधि लग जाती थी ऐसे में मरीज को असुविधा होती थी । अब अपने ही जिले में जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाने के कारण सैम्पल बाहर भेजने की आवश्यकता संभवत नहीं पड़ेगी और लोगों को 24 घंटे में ही जांच की रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। जिले में आरटीपीसीआर RTPCR जांच शुरू हो जाने पर कलेक्टर डोमन सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द