महासमुंद-राईस मिलरों से सड़े हुए धान का जबरदस्ती कस्टम मिलिंग कराने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक जैन एवं विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने आज डिप्टी कलेक्टर टंडन के माध्यम से महासमुन्द कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपा है।
आप नेताओं ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अभी तक केंद्रीय मद का चावल एफ सी आई में जमा नही कराया है, जबकि धान विभिन्न फड़ो में पड़े-पड़े सड़ रहा है,जिले के सभी राइस मिलर पिछले 9 माह से खाली बैठे थे जिससे मिलिंग नही कराई गई,अब जब केन्द्र का दबाव और फिर से नए सिरे से धान खरीदने का दबाव बढ़ रहा है तो मिलरों पर इस सड़े हुए धान की मिलिंग करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है,इसी तरह जिले के खाद्य अधिकारियों द्वारा मिलीभगत करके अरवा वेरायटी के धान को उसना मिलो को दे दिया जाता है।
कस्टम मिलिंग के कार्य मे लापरवाही बरतने वाले छह राईस मिलरो को कारण बताओ नोटिस जारी
कृषि क़ानून रद्द करने व् केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी ने विगत दिनों से राइस मिलरों के चल रहे आंदोलन को मौके पर जाकर समर्थन दिया तथा कहा मिलरों की मांग जायज है, पार्टी कलेक्टर से मांग करती है कि धान को सड़ाने वाले,मिलिंग के लिए 9 माह की देरी करने वाले ,सरना जैसे धान को उसना राइस मिल वालो को देने वाले अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही हो तथा राइस मिलरो को जारी आटो डी ओ पर तत्काल रोक लगाई जाए, अन्यथा आम आदमी पार्टी मिलरो के हित के लिए धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी, जरूरत पड़ने पर पार्टी इसके खिलाफ न्यायालय की शरण में भी जाएगी।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/