Home छत्तीसगढ़ वार्ड-3 रहवासियों को मिलेगी मूलभूत सुविधा, 03. 80 लाख से होंगे विकास...

वार्ड-3 रहवासियों को मिलेगी मूलभूत सुविधा, 03. 80 लाख से होंगे विकास कार्य

अन्य वार्डों की भांति श्रीराम वाटिका के लोगों को मिलेगी बिजली, पानी, सड़क

वार्ड-3 रहवासियों को मिलेगी मूलभूत सुविधा, 03. 80 लाख से होंगे विकास कार्य

महासमुंद। पंडित विद्या चरण शुक्ल वार्ड-3 के रहवासियों को बजट में बड़ी सौगात मिली है। 3 करोड़ 80 लाख रुपये से वार्ड का विकास होगा इसके अलावा श्रीराम वाटिका में मूलभूत सुविधाओं को लेकर 35-40 परिवार पिछले 15-16 वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहे थे। अब उन परिवारों को भी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी।

विकासपरक योजनाएं आम जनता के मंशा अनुरूप

नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चन्द्राकर ने कहा कि शहर के लिए विकासपरक योजनाएं और आम जनता के मंशा अनुरूप ही 96 करोड़ 55 लाख 51 हजार रुपये का बजट है। 96 करोड़ 3 लाख 51 हजार रुपये का व्यय होने के बाद भी नगर पालिका को 55 लाख एक हजार रुपये का लाभ होगा। नगर की सब से बड़ी आवश्यकताओं में से एक है पार्किंग स्थल जो मौजूदा समय में हमारे पास नहीं है लेकिन इस बजट में दो स्थानों पर मल्टी लेबल सिटी पार्किंग के लिए 2 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

तालाबों का होगा सौदर्यीकरण

चन्द्राकार ने कहा कि वर्तमान में गिरते भू जल स्तर को बनाये रखना सब से बड़ी चुनौती है। इसके हमारी पालिका टीम ने शहर के तालाबों का संरक्षण व संवर्धन की चिंता जताई है और बंधवा तालाब सौदर्यीकरण के अतिरिक्त सभी तालाबों का सफाई एवं सौदर्यीकरण कार्य के लिए 4 करोड़ का प्रावधान किया है।

आवारा विचरण कर रहे सूअर को पालिका छोड़ेगी बार नयापारा अभ्यारण में

शहर के आसपास आक्सीजोन निर्माण के लिए इस बजट में 3 करोड़ रुपये प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि गोकुल नगर की स्थापना होने से बहुत से डेरी फार्म संचालक को एक स्थान अपना फार्म चलाने की सुविधा होगी। जिसके लिए भी एक करोड़ का प्रावधान है।

तीन स्थानों में सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट

नपा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रति दिन लाखों लीटर गंदा पानी शहर के नालियों से बह कर बाहर चला जाता है। इसके लिए

तीन स्थानों में सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होग तो वहीं पानी को शुद्ध कर पुनः

उपयोग में ला कर निस्तारी के उपयोग में लाया जाएगा।

इसके लिए इस बजट में सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित के लिए 7.25 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

इस तरह ईमली भाठा बांध के शहरी क्षेत्रों में सौन्दकरण के लिए 1 करोड़, व्यापारियों के

लिए दुकान निर्माण कार्य 3 करोड़, नहर को लिंक रोड बनाने के लिए प्रस्ताव 12 करोड़ रुपये

का प्रावधान इस बजट में किया गया है। जो निश्चित ही महासमुंद शहर वासियों के विश्वास

और भरोसा बनाये रखने का एक छोटी सी प्रयास है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द