Home छत्तीसगढ़ लगातार हो रही चोरी से कॉलोनी वासी परेशान पुलिस गश्त की मांग...

लगातार हो रही चोरी से कॉलोनी वासी परेशान पुलिस गश्त की मांग थाना प्रभारी से

लगातार हो रही चोरी से कॉलोनी वासी परेशान पुलिस गश्त की मांग थाना प्रभारी से

Mahasamund :- नगर के जगत विहार कॉलोनी मैं लगातार हो रही चोरी से परेशान होकर कॉलोनी वासियों ने थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नाम से उनकी अनुपस्थिति में एसआई पुष्पाकर को ज्ञापन सौंपा है।

सौपे  ज्ञापन मे लेख है कि पुलिस थाने से मात्र 500 मीटर दूरी में स्थित जगत विहार कॉलोनी में लगातार चोरियों की वारदात बढ़ती जा रही है, पूर्व में आशीष वर्मा, टेनू राम साहू,  बी आर पटेल के घरों में चोरी हो चुकी है जिसकी FIRथाने में दर्ज है । अभी हाल ही मे दुर्गा पूजन के दिन रात 10 बजे, मात्र आधे घंटे के लिए घर छोड़कर गए गुप्ता के घर का ताला तोड़ दिया गया।

चोरी की 7 मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी को किया गया गिरफ्तार

लगातार हो रही चोरी से कॉलोनी वासी परेशान पुलिस गश्त की मांग थाना प्रभारी से

एनएच-53 में सड़क हादसे में दो युवकों की हुई मौत

इसी तरह कालोनी के सड़को मे शाम होते ही शराबियो का जमावड़ा शुरू हो जाता है जिससे कालोनी की महिलाओ बच्चों को आए दिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इन सब बातो से परेशान होकर आज कालोनी वाशियो ने थाना प्रभारी से कालोनी मे पुलिस गस्त की मांग करते हुए तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा यदि जल्द ही पुलिस ने कार्यवाही नहीं किया तों कालोनीवासी थाना घेरने को मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौपने वालों मे प्रमुख रूप से भूपेन्द्र चन्द्राकर, बी आर पटेल, प्रकाश चन्द्राकर, एल आर तारम, किशोर शुक्ला, हरीश चन्द्राकर, उत्तम साहू, कनक चन्द्राकर, बंशीलाल चंद्राकर, नवीन चंद्राकर, सूरज कुमार चंद्राकर,टिकेंद्र चंद्राकर,केआर चंद्राकर राजेंद्र प्रसाद चंद्राकर, किशनलाल देवदास, कमलेश चंद्राकर,भरत साहू, हरीकृष्ण भार्गव, रुपेश कन्नौजे,उमेष नशीनें आदि जगत विहार कालोनीवासी उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द