मध्य प्रदेश के निवारी जिले के सेतुपुरा गांव में 4 नवंबर को खुले बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान अभी भी जारी है। इस मामले में निवाड़ी कलेक्टर का कहना है विगत दो दिनों से बच्चे को बचाने का सफल प्रयास निरंतर जारी है बच्चा सुरक्षित है और उसे आवश्यक जीवन रक्षक सामाग्री दी जा रही है सारे प्रयास शासन-प्रशासन द्वारा किए जा रहे,आज इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है ताकि बचाव अभियान ठीक से चल सके। इस रेशक्यु आपरेशन में सेना की भी मदद ली जा रही है ज्ञात हो कि 4 नवम्बर को 3 साल का बच्चा खेलते-खेलते खुले 200 फीट बोरवेल की गहराई में गिर गया था.
मिलावटखोरी को बनाया जाएगा “संज्ञेय अपराध” शिवराज सरकार का फैसला
किसानों ने NH-53 पर किया चक्काजाम राष्ट्रपति व् CM के नाम SDM को सौपे ज्ञापन
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com