Home छत्तीसगढ़ रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण पुनर्विकास शिलान्यास कार्यक्रम मे सांसद को सौपा ज्ञापन

रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण पुनर्विकास शिलान्यास कार्यक्रम मे सांसद को सौपा ज्ञापन

पटरी किनारे निवासरत लोगो ने सांसद को ज्ञापन दिया ।

रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण पुनर्विकास कार्यक्रम मे सांसद को सौपा ज्ञापन

महासमुंद:-अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण के पुनर्विकास का शिलान्यास योजना में सांसद चुन्नीलाल साहू एवं सीनियर डिविजन इंजीनियर सम्बलपुर को वार्ड- 10 पार्षद व नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवीचंद राठी द्वारा वार्ड क्र. 14 के रेलवे पटरी किनारे निवासरत लोगो के साथ ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन मे लेख है कि रेलवे प्रशासन द्वारा  गरीबो को मकान खाली करने का नोटिस दिया गया इनके पास आवास की अन्य कोई व्यवस्था नही है बडी मुश्किल से मजदूरी कर भरण पोषण परिवार का किया जाता है । बरसात का मौसम है वर्तमान में इन्हे समय दिया जावे तथा रेलवे एवं जिला प्रशासन के द्वारा आवास की समुचित व्यवस्था आर्थिक अनुदान करने के बाद ही मकान खाली कराया जावे व इनका पूर्नवास की आवश्यकता है लगभग 40 परिवार प्रभावित हो रहे है।

रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण पुनर्विकास शिलान्यास कार्यक्रम मे सांसद को सौपा ज्ञापन

इसके अलावा और भी ज्ञापन के माध्यम से कहा गया, कि शंकर नगर वार्ड क्र. 1 में अंडर ब्रिज की आवश्यकता है वर्षो से मांग लंबित है । रेल मंत्रालय द्वारा दो वर्ष पूर्व सर्वे कराया गया था, उसके बाद लंबित है ।अंडर ब्रिज बनाने में आवागमन में सुलभता होगी ।

गांजा तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 12.50 लाख ₹ का गांजा जप्त

इस पर सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा, कि जिला प्रशासन एवं नगरपालिका से चर्चा कर सरकारी जमीन में प्रधानमंत्री आवास बनाकर इन गरीबो को बसाया जावेगा तथा शंकर नगर में अंडर ब्रिज के लिए प्रयास जारी है शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जावेगा । महासमुंद रेलवे स्टेशन पुनर्विकास के लिए 16 करोड की सौगात देने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव , सांसद चुन्नीलाल साहू का आभार व्यक्त पार्षद देवीचंद राठी के द्वारा किया गया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द