महासमुंद:- संबलपुर रेल मंडल द्वारा शहर के रेलवे फाटक पर प्रस्तावित फुट ओवर ब्रिज निर्माण के खिलाफ आम जनता की चिंता को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सांसद रूपकुमारी चौधरी और कलेक्टर विनय कुमार लंगेह से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि यह ब्रिज आमजनों के लिए अव्यवहारिक है और इसके बनने से स्थानीय लोगों, खासकर स्कूली बच्चों, साइकिल चालकों और ठेले वालों को भारी असुविधा होगी। क्षेत्र की लगभग 40% आबादी रेलवे फाटक के पार निवास करती है, जिनके लिए यह एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है।
पूर्व में भी रेल फाटक बंद करने पर जनाक्रोश भड़का था और आंदोलन के बाद तत्कालीन केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर फाटक पुनः खोला गया था। भाजपा नेताओं ने चेताया कि रेलवे प्रशासन एक बार फिर जनता की भावनाओं के विपरीत निर्णय लेने की कोशिश कर रहा है, जिसका जोरदार विरोध किया जाएगा।
रेलवे फाटक पर फुट ओवर ब्रिज का विरोध, जनभावना के अनुरूप निर्माण रोकने की मांग
सांसद रूपकुमारी चौधरी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ई-मेल के माध्यम से और डीआरएम से दूरभाष पर बात कर निर्माण कार्य निरस्त करने का आग्रह किया है। वहीं, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने भी आश्वासन दिया है कि जनता की मांग के अनुरूप रेलवे प्रशासन को पत्र भेजा जा चुका है और फाटक बंद नहीं होगा।
नगर के पार्षद माखन पटेल, सुनैना पप्पू ठाकुर, मुस्ताक खान, राहुल आवड़े, जरीना हफीज कुरैशी और जय देवांगन सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर ब्रिज के विरोध में अपनी सहमति जताई। प्रतिनिधिमंडल में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, भाजपा नगर अध्यक्ष महेन्द्र सिका, नेता आनंद साहू, अमरजीत खालसा, प्रिंस चावला और गौरव राठी सहित अन्य शामिल थे।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659