महासमुंद-इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के वालेटयर्स द्वारा महासमुन्द से बम्हनी, राजिम मार्ग पर कैम्प लगाकर मेला आने जाने वाले राहगीरों को मास्क एवम सिनेटाइजर्स का वितरण कर हैंडवॉश से हाथ धुलवाई कराते हुए कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार डोमनसिह कलेक्टर महासमुन्द एवम पदेन अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द के मार्गदर्शन में अशोक गिरि गोस्वामी जिलासँगठक, वालेटयर्स जी पी चन्द्राकर लेखपाल, खिलेश्वरी चक्रधारी, मीरा चक्रधारी, पूर्णिमा साहू, केवल चक्रधारी, ओम प्रकाश, सहित अन्य वालेटयर्स द्वारा महासमुन्द से बम्हनी, राजिम मार्ग पर कैम्प लगाकर मेला आने जाने वाले राहगीरों को मास्क एवम सिनेटाइजर्स का वितरण कर हैंडवॉश से हाथ धुलवाई कराया गया।
129 नव दम्पतियों को दिया आशिर्वाद वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल ने
शाकंभरी महोत्सव पर मरार पटेल समाज द्वारा निकाली गई विशाल शोभायात्रा
राहगीरों को कोरोना 19 से बचाव के लिए पोस्टर द्वारा जन जागरण कराया गया। लोगों को बताया गया कि कोरोना 19 अभी समाप्त नही हुआ है, बल्कि अनेक राज्यों में बढ़ रहा है । इसलिये दो गज की दृरी और मास्क जरूरी। जब भी घर से निकले मास्क लगाकर निकले भीडभाड वाले स्थान में न जाये। समझाया गया। इस अवसर पर पब्लिक विद्यालय बरोड़ा बाजार के प्राचार्य मिथलेश साहू, शिक्षक संत लाल निराला , कामता साहू, सहित ग्रामीण दिनेश साहू आदि का सहयोग रहा है ।
अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में अनीब थापा व् रीनू पहले स्थान पर
ज्ञात हो कि शुक्रवार को कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारियों को और जिले की जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सतर्कता की आवश्यकता है। इसके लिए माॅस्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही साबुन से अनिवार्य रूप से हाथ धोते रहें। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है।
कलेक्टर ने जारी अपील में कहा कि कोरेाना संक्रमण की रोकथाम में सभी की
सहभागिता सुनिश्चित करने और अनिवार्य रूप से माॅस्क का प्रयोग करें।
सैनेटाईजर का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/