Home छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा वैक्सीन लगवाने निकाली जन जागरण रैली व् बांटे मास्क

रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा वैक्सीन लगवाने निकाली जन जागरण रैली व् बांटे मास्क

रेडक्रॉस सोसायटी के वेलेटियर्स बरोंडा बाजार से बम्हनी तक निकाली रैली Red Cross Society's volunteers took out a rally from Baronda Bazar to Bamhani

रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा वैक्सीन लगवाने निकाली जन जागरण रैली व् बांटे मास्क

महासमुंद-इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी (Red Cross Society) जिला महासमुन्द द्वारा माघी पुन्नी मेला पर पूर्व वालेटियर्स अशोक गिरि गोस्वामी जिला संगठक द्वारा रेडक्रॉस जैकेट वितरण किया गया।

रेडक्रॉस सोसायटी (Red Cross Society) के वेलेटियर्स रेडक्रॉस जैकेट पहनकर बरोंडा बाजार से बम्हनी तक रैली निकालकर वैश्विक महामारी COVID-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने प्रेरित किया । इसके अलावा बम्हनी मेला में मास्क ,एवम सिनेटाइजर वितरित करते हुए लोगो को सचेत किया गया। दो गज की दूरी, बार बार साबुन से हाथ धोना, और सिनेटायजर्स के उपयोग से COVID-19 से बचाव के लिए प्रेरित करते भीड़ भाड़ वाले स्थान में जाने से बचने की सलाह दी गई।

प्रौढ़ शिक्षा का बदलेगा नाम अब होगा “सभी के लिए शिक्षा” 

रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा वैक्सीन लगवाने निकाली जन जागरण रैली व् बांटे मास्क

16 जोडा विवाह के बंधन में बंधे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत

इस अवसर पर प्राथमिक शाला बारोंडा बाजार के प्रधान पाठक सनद कुमार यादव, शिक्षक गण महेन्द्र देशमुख, रामेश्वरी साहू , अजय पटेल, केसरी चंद्राकार, घनश्याम जांगड़े, वालेटियर्स चांदनी भारती, रामेश्वरी बघेल, फुलेश्वरी ध्रुव, दुर्गा डहरिया, दामनी यादव, धनेश्वरी, कविता, प्रभा चक्रधारी, उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द