महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से मेडिकल कॉलेज महासमुन्द में स्टाफ नर्स की भर्ती शुरू हो रही है। पहले चरण में करीब 20 स्टाफ नर्स की भर्ती की जा चुकी है। जिस पर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज महासमुंद के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव का आभार व्यक्त किया है।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि पिछले दिनों नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज महासमुंद के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर स्टाफ नर्स की भर्ती की ओर ध्यानाकर्षित कराया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि मेडिकल कॉलेज महासमुन्द में नियमित पद पर अभी तक एक भी स्टॉफ नर्स की नियुक्ति नहीं की गई। लिहाजा पदोन्नति में आई 31 नर्सिंग सिस्टर व जिला हॉस्पिटल की 45 स्टॉफ नर्स मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था संभाल रही हैं।
राजस्व विभाग में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 106 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, 21 जून तक आवेदन आमंत्रित
खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन,भंडारण पर एक माह में 47 मामले हुए दर्ज
उन्होंने बताया कि नर्सिंग सिस्टर को दबावपूर्वक पद के विरुद्ध अतिरिक्त एमआरडी, डाटा, कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे अतिरिक्त कार्य कराए जा रहे हैं। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने महासमुन्द मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ नर्स की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू कराए जाने की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव ने इस दिशा में उचित पहल करने का आश्वासन दिया था।
इस पर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज महासमुंद के अध्यक्ष जयलक्ष्मी, उपाध्यक्ष विद्या देवांगन, सचिव इंद्रा दुग्गा आदि पदाधिकारी आज संसदीय सचिव से मुलाकात कर आभार जताया है ।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/