महासमुंद– जिला महासमुन्द में रविवार को 237 कोरोना पाॅजिटीव मरीज की हुई पुष्टि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला महासमुन्द जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅक 04 अप्रैल 2021को जिला महासमुन्द में 237 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है।
संकेतक बोर्ड लगने के बाद अब रास्ता नहीं भटकेंगे मुसाफिर-संसदीय सचिव
आजतक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 11313 स्वस्थ होकर आज रविवार को डिस्चार्ज की संख्या 00 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 9649, आज हुये मृत्यू की संख्या 00 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 168 है। आज की स्तिथि में कुल प्रकरणों की संख्या 589 है ।
गोवा से लौटे 132 व्यापारियों में से 12 मिले कोरोना संक्रमित बलौदाबाजार जिला में
कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है । महासमुन्द में 119 बागबाहरा 22 पिथौरा 66 बसना 09 सरायपाली 21 है । इस तरह से आज जिले में रविवार को 237 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।
बलौदाबाजार जिला में 147 मरीज कोरोना के मिले
बलौदाबाजार जिले में आज रविवार को 147 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है अब तक 10830 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके है आज को 22 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गए वही अबतक 9914 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जिले में एक्टिव केस 743 है अबतक जिले में 173 मौत हो चुकी है। विकासखंड बलौदा बाजार में 35 भाटापारा में 39 बिलाईगढ़ में 03 कसडोल में 17 पलारी में 28 व् सिमगा में 25 मरीज मिले। इस तरह से 147 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/