Home क्राइम गैंगस्टर रवि पुजारी 9 मार्च तक रहेगे पुलिस हिरासत में, कोर्ट ने...

गैंगस्टर रवि पुजारी 9 मार्च तक रहेगे पुलिस हिरासत में, कोर्ट ने दिया आदेश

गैंगस्टर रवि पुजारी 9 मार्च तक रहेगे पुलिस हिरासत में, कोर्ट ने दिया आदेश
साभार ANI

मुंबई: पुलिस ने गैंगस्टर रवि पुजारी को बेंगलुरु से शहर लाया गया है पुजारी पर हत्या और जबरन वसूली सहित गंभीर अपराध करने का आरोप है। पुलिस ने उसे 22 फरवरी को सेनेगल से प्रत्यर्पित किया गया था। गैंगस्टर रवि पुजारी को 2016 की गजली रेस्टोरेंट फायरिंग में 9 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया वह शहर में 49 से अधिक मामलों में वांछित है। सेनेगल कोर्ट ने प्रत्यर्पण आदेश पारित किया है ।

कोरोना संकटकाल में उल्लेखनीय कार्य, छग स्काउट गाइड को मिला तीसरा पुरस्कार

गैंगस्टर रवि पुजारी सबसे पहले 2000 के शुरुआती दौर में सुर्खियों में आया था जब उसने बॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्तियों और बिल्डरों से पैसा वसूली करना शुरू किया था वह मुंबई में एक वकील की हत्या के प्रयास में भी सलिप्त था पुजारी की पत्नी पद्मा और बच्चे भी भारत से भाग गए थे

वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल के हुए दो सफल प्रक्षेपण

गैंगस्टर रवि पुजारी 9 मार्च तक रहेगे पुलिस हिरासत में, कोर्ट ने दिया आदेश

नगर पंचायत तुमगांव के दो वार्डो में सिरपुर क्षेत्र के हाथियों ने किया भ्रमण

रवि पुजारी पर महाराष्ट्र में कुल 49 मामले दर्ज है जिसमें से 26 मामले मकोका के तहत चल रहे हैं पिछले 15 सालों से फरार चल रहे गैंगस्टर रवि पुजारी को पिछले साल फरवरी में पश्चिम अफ्रीका के जंगल से गिरफ्तार किया गया था रवि पुजारी के खिलाफ महाराष्ट्र गुजरात और कर्नाटक में भी पैसे उगाही समेत कई मामले दर्ज हैं 2000 में उसने अपने गैंग में भरत नेपाली हेमन्त पुजारी विजय शेट्टी को भी शामिल किया था

खेल मंत्री की हौसला अफजाई पदक जीतने का यह जूनुन कायम रहना चाहिए

इस मामले में Joint CP (Crime) मुंबई की अदालत ने उन्हें पहले मामले में 9 मार्च

तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। उसके खिलाफ 49 मामले दर्ज हैं।

10 मामलों के लिए दिया गया प्रत्यर्पण, बाकी मामलों में भी प्रत्यर्पण प्राप्त

करने के लिए मंत्रालय के माध्यम से प्रक्रिया चल रही है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/