महासमुंद- करोड़ों भारतवासियों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण के भूमिपूजन के एक वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय गांधी चौक स्थित श्री राम मंदिर में रामभक्तों के द्वारा विशेष पूजा आरती एवं दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में एक वर्ष पूर्व 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या में ऐतिहासिक राममंदिर निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया था ।
संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर ने की सीएम से चर्चा, समय बढ़ाने का दिया आश्वासन
राम मंदिर महासमुन्द में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रामभक्तों राममन्दिर सेवा कार्य से जुड़े नरेश नायक ने जानकारी देते हुए बताया कहा कि हिंदुस्तानियों के धार्मिक आस्था के प्रतीक प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए की गई वर्षों की प्रतिक्षा थी हम सबके आराध्य श्रीराम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हुए पीएम ने भूमिपूजन कर भारतवासियों को अनमोल सौगात दिया है । प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के सालगिरह के अवसर पर उपस्थीत श्रद्धालुओं और मंदिर निर्माण सेवा कार्य से जुड़े युवा कार्यकर्ताओ ने हर्षोल्लास से जय जय श्रीराम के जयघोष से मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण निर्मित कर दिया ।
एक लाख रुपए का दान श्रीराम जानकी मंदिर के लिए देने वृद्ध महिला का किया सम्मान
कम पैसे में परिवार चलाना कठिन कार्य,रसोइयों के मानदेय में वृद्धि की जाए-शर्मा
इस कार्यक्रम पर प्रमुख रूप से मंदिर के पुजारी बलराम दास,घनश्याम सोनी , तुलसीदास, अनूप उपासे, प्रशांत श्रीवास्तव, उत्तम वर्मा, खगेन्द्र तारक, गोपी कर्नोजे, नरेश नायक ,हर्ष चंद्राकर,शोभा शर्मा ,गुरुबच्चन सिंग, दानेश्वर सिन्हा,
चेतन ठाकुर, राकेश यादव, आशुतोष साहू, रामेश्वर पांडे, गिरीश सोनी
धनेंद्र चंद्राकर दादू देवांगन हिमांशु तिवारी पंकज चंद्राकर, प्रिंस चक्रधारी,
सुमन शंद्रे ,कान्हा मौसम साहू, प्रधान, नीतीश चंद्राकर, कुणाल साहू,
दीपक साहू,निखिल शाह बब्बू सेन, रुपेश यादव, पंकज साहू ,
अंकित टंडन, विकास सोनवानी , इत्यादि युवा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में सम्मिलित थे ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/