Home छत्तीसगढ़ “रक्तदान महादान” हम जरूरतमंद को खून देकर उनके जीवन की करते हैं...

“रक्तदान महादान” हम जरूरतमंद को खून देकर उनके जीवन की करते हैं रक्षा-अलका

हर मानव के जीवन में गीत संगीत नृत्य का समावेश रहना चाहिए Music and dance should be included in the life of every human.

रक्तदान महादान हम जरूरतमंद को खून देकर उनके जीवन की करते हैं रक्षा-अलका

बागबाहरा-रक्तदान महादान है इससे हम जरूरतमंद को खून देकर उनके जीवन की रक्षा करते हैं यह एक पुण्य कार्य है उन्होंने मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति के सदस्यों को इस पुनीत कार्य रक्तदान हेतु शुभकामनाएं देते हुए प्रशस्ति पत्र का वितरण अलका चंद्राकर के द्वारा किया गया ।

मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति सरायपाली के तत्वाधान में विगत दिनों राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता एवं रक्त दाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अलका चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य दुबे लाल साहू जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा हेम सिंह नायक जनपद सदस्य यशवंत पटेल सरपंच नरेश चंद्राकर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा गौरी ठाकुर पूर्व सरपंच गौर सिंह ठाकुर पूर्व सरपंच मंचस्थ थे।

माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति से हुए प्रेरित भोरिंग के युवाओं ने, किया रक्तदान

रक्तदान महादान हम जरूरतमंद को खून देकर उनके जीवन की करते हैं रक्षा-अलका

गुरु गोविंद सिंग के प्रकाशपर्व एवं जयंती पर 10 दिवसीय अरदास पाठ एवं भोग भंडारा

मुख्य अतिथि अलका चंद्राकर ने कहा कि नृत्य हमारा जीवन का अंग है हर मानव के जीवन में गीत संगीत नृत्य का समावेश रहना चाहिए ऐसी प्रतियोगिता से हमें जीवन में आगे बढ़ने की सीख मिलता है एवं प्रतियोगिता की भावना उभरती है क्षेत्र के नए-नए प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है नृत्य करने से हमारा मन चंचल एव शरीर स्वस्थ रहता है।

कार्यक्रम को दुबे लाल साहू हेमसागर नायक ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ताम्रध्वज साहू लेस कुमार ठाकुर, अनिल सोनी, वाले साहू, नितेश तिवारी, सूरज ठाकुर, प्रसाद मिश्रा, भागीरथी देवांगन, एस कुमार ध्रुवंशी, टीकम ध्रुवंशी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन ज्ञान ठाकुर ने किया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द