Mahasamund:-राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा 02 जून को सामाजिक भवन नयापारा मे भारत के आन बान व शान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ती मनाई गयी इस अवसर पर सर्वप्रथम महाराणा प्रताप का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर राजपूत क्षत्रिय समाज के संरक्षक भरत सिंह ठाकुर ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके चेतक घोड़ा व व प्रिय हाथी राम प्रसाद के स्वामी भक्ति के बारे मे बताया। समाज के अध्यक्ष उदय पाल सिंह भदोरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन महिला इकाई के अध्यक्ष राजश्री ठाकुर ने किया तथा आभार प्रदर्शन गुमान सिंह ठाकुर ने किया।
राजपूत क्षत्रिय समाज को 05 लाख रुपये देने की घोषणा पर समाज ने जताया आभार
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए जावंगा के तीन खिलाड़ी व कोच का हुआ चयन
इस अवसर पर समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे विनती ठाकुर आराध्या ठाकुर खुशी ठाकुर व रेना ठाकुर द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया पश्चात बच्चो को पुरस्कृत किया गया साथ ही राजपूत समाज के विक्रम सिंह ठाकुर के सुपुत्र तेजश्वी सिंह ठाकुर का आर्मी में लेफ्टिनेट के पद पर चयन होना समाज ही नही महासमुंद व पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है तेजश्वी का सम्मान उपहार उनके पिता को दिया गया।
इस अवसर पर समाज के विजय सिंह वर्मा मनोहर सिंह ठाकुर, विक्रम सिंह ठाकुर,
राम ध्यान सिंह ठाकुर, आकाश सिंह राजपूत,ऋतु ठाकुर प्रीति ठाकुर, माहेश्वरी ठाकुर,
श्याम कुमारी ठाकुर, आशा कुमारी ठाकुर, उपमा ठाकुर, अर्चना ठाकुर तानिया ठाकुर ,
इंदर सिंह ठाकुर, गणेश ठाकुर, खोमन ठाकुर सहित भारी संख्या मे समाज के सदस्य गण उपस्थित थे।