रायपुर-गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamrdhvaj sahu) की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में राजनीतिक प्रकरणों की वापसी से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस समीक्षा बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया (Shivkumar Dahriya )महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया (Anila Bhediya )तथा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ( Umesh Patel) उपस्थित थे।
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा विधि विभाग से मिली अनुशंसाओं पर राजनीतिक प्रकरणों की वापसी के निर्णय हेतु आयोजित बैठक में कुल 46 प्रकरण समिति के सामने प्रस्तुत किए गए।
04 स्थाई वारंट के फरार आरोपियो को सरायपाली पुलिस ने पकड़ा सारंगढ़ में
नगरीय प्रशासन मंत्री को नगर की समस्याओं पर कराया ध्यान आकृष्ट नपा उपाध्यक्ष ने
इनमें से 32 प्रकरणों को राजनीतिक मानते हुए इन्हें वापस लेने की अनुशंसा की गई। 13 प्रकरणों को बैठक में अमान्य कर दिया गया तथा एक प्रकरण को पुनः विवेचना के लिए वापस भेजने का निर्णय लिया गया है।
बिसरपानी-सुपलगा मार्ग पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल मंत्री अमरजीत के प्रयासों से
बैठक में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू (Subrat Sahu), पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा (Ashok Juneja) समेत विधि विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/