Home छत्तीसगढ़ राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् पट्टा मिला तुमगांव के 11 हितग्राहियों...

राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् पट्टा मिला तुमगांव के 11 हितग्राहियों को

यह जमीन पट्टा स्लम क्षेत्र में निवास करने वाले झुग्गी झोपड़ी व कच्चे मकान वालो को प्रदाय किया जाता है This land lease is given to slum dwellers

राजीव गांधी आवास पट्टा मिला तुमगांव के 11 हितग्राहियों को

महासमुंद- राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् महासमुंद ज़िला के तुमगाँव नगर में 11 हितग्राहियों को आवास पट्टा दिया गया। यह जमीन पट्टा स्लम क्षेत्र में निवास करने वाले झुग्गी झोपड़ी व कच्चे मकान वालो को प्रदाय किया जाता है,ताकि उनको वहां रहने के लिए स्थायी आवास योजनाओं का फायदा मिल सके । यह पट्टा उन्हें वहां निवास का अधिकार भी प्रदान करता है।

आईएनएस आदित्य ने गंभीर रूप से घायल मछुआरे को दी चिकित्सा सहायता

राजीव गांधी आवास पट्टा मिला तुमगांव के 11 हितग्राहियों को

उत्तर प्रदेश की झांकी को गणतंत्र दिवस 2022 के परेड में मिला प्रथम स्थान

तुमगांव नगर स्लम बस्तियों के इन वासियों को यह पट्टा उनके परंपरागत आवास अधिकार को ध्यान में रखकर दिया गया। राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् कुमारी बाई नेताम, राधिका मांडवी, ईश्वरी नेताम, पार्वती मांडवी, सविता मांडवी, ठेकली बाई नेताम, उखली बाई नेताम, मीना बाई मांडवी, मीना बाई कोर्राम मीना बाई नेताम महारानी कोर्राम को जमीन का आबंटन किया गया। यह पट्टा विशेष अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भागवत जायसवाल व तहसीलदार प्रेमु साहू, लिपिक भुनेश्वरी ध्रुव, लिपिक रमेश कुमार सहिस के द्वारा प्रदाय किया गया है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द